डीएनए हिंदीः भारत में ओमीक्रोन के ये 7 लक्षण सबसे तेजी से नजर आ रहे हैं, इन सात में भी एक लक्षण (Omicron Symptoms in India) ऐसा है जो सबसे कॉमन है. कोरोना चाइना में एक बार फिर से महामारी (Coronavirus pandemic) का रूप ले चुका है और अब ओमीक्रोन बीएफ.7 वेरिएंट (Omicron BF.7 variant) भारत सहित दुनिया के कई देशों में घुस चुका है.
तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कोरोना की चौथी लहर (Covid 4th wave) की आशंका सच होती दिख रही है. बता दें कि ओमीक्रॉन की चपेट में आया कोई इंसान एक साथ 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है और ये बेहद तेजी से फैलता है. बीएफ.7 वेरिएंट के लक्षण (Omicron BF.7 Symptoms) गंभीर नहीं है लेकिन इसमें तेजी से फैलने की क्षमता है.
Corona New Symptoms: ओमिक्रॉन BF.7 बढ़ने के साथ दिख रहे ये 10 लक्षण, क्यों हैं ये संकेत ज्यादा डरावने
ओमीक्रोन बीएफ.7 के लक्षण (Omicron BF.7 Symptoms)
गुजरात और ओडिशा में इस वेरिएंट के दो-दो मामले में ज्यादातर लोगाें ने ऊपरी श्वसन संक्रमण के साथ बुखार, गले में खराश, नाक बहना और खांसी जैसे समस्या की शिकायत की थी, वहीं कुछ में दस्त, उल्टी और पेट दर्द संबंधी समस्याएं भी नजर आई थीं. सबसे ज्यादा लोगों ने गले मे तकलीफ जैसे दर्द, टॉसिल बढ़ने की शिकायत की है.
भारत में ओमीक्रॉन के दिख रहे ये 7 लक्षण
- सिरदर्द
- गले में खराश
- सांस लेने में तकलीफ
- बुखार
- नाक बहना
- थकान
- शरीर में दर्द
Corona Update: कोरोना की BF.7 के रूप में वापसी, ठंड में तबाही की आशंका, इन लक्षणों पर रखें नजर
वैक्सीन लगवाने वाले दिखने वाले लक्षण
यूके स्थित ZOE हेल्थ स्टडी में पाया गया है कि गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, लगातार खांसी और सिरदर्द जैसे लक्षण ज्यादातर उन लोगों में देखे जाते हैं, जो कोविड के खिलाफ सभी टीके लगवा चुके हैं.
देश में कोरोना के 127 नए मामले मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या 3421 हो गई है.. देश में इस नए वेरिएंट के चार मामले मिले हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.