Corona Back: घातक हो रहा कोरोना, बूस्टर डोज लगवा चुके लोगों में दिख रहा ये गंभीर लक्षण

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 30, 2022, 12:09 PM IST

घातक हो रहा कोरोना, बूस्टर डोज लगवा चुके लोगों में दिख रहा ये गंभीर लक्षण
 

Corona Omicron sub variants symptoms: ब्रिटेन में एक्सबीबी और बीक्यू.1 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है और इस पर कोविड वैक्सिीनेशन का भी फर्क नहीं पड़ रहा है

डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस महामारी का खतरा एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. ओमीक्रोन वेरिएंट्स के कई सब-वेरिएंट्स हमला कर चुके हैं. एक्सपर्ट्स सर्दियों  में एक नई लहर की चेतावनी दे रहे हैं. BF.7 Omicron, BQ.1, BQ.1.1, BA 2.2.3.20, XBB, BA.2.75 और BJ.1 जैसे वेरिएंट्स पर वैक्सीनेशन के डबल डोज या बूस्टर का असर नहीं दिख रहा है और कुछ खास लक्षण वैक्सीनेशन लेने वालों में नजर आ रहे हैं. 

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार एक्सबीबी और बीक्यू.1 दोनों ही इतने ताकतवर वेरिएंट हैं कि वैक्सीन इन पर काम नहीं कर रही है. इन दोनों ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

Covid Return Alert: BF.7 के रूप में कोरोना की वापसी, ठंड में तबाही की आशंका, इन लक्षणों पर रखें नजर

यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल की रिसर्च फैसिलिटी के मुताबिक इन नए वेरिएंट के कई सब-वेरिएंट सामने आए हैं जो तेजी से फैल सकते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के बायोजेंट्रम के कंप्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट कॉर्नेलिस रोएमर का कहना है कि ओमिक्रॉन वह पहला वेरिएंट है, जिस पर वैक्सीनेशन का असर नहीं दिख रहा है और डोज लिए लोगों में खास तरह के लक्षण दिख रहे हैं. 

Zoe Covid Study App के अनुसार नाक बहना कोरोना वायरस का सबसे आम लक्षण नजर आ रहा है और कोरोना के दोनों डोज लिए लोगों में ये सबसे आम लक्षण है.

नाक बह रही तो करा लें जांच
बदलते मौसम, प्रदूषण, जुकाम या एलर्जी के कारण नाक का बहना सबसे आम लक्षण है लेकिन ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट्स का भी यही लक्षण है इसलिए बिना लापरवाही अगर आपको कुछ भी असामान्य लगे तो कोरोना टेस्ट जरूर करा लें. 

कोरोना में नाक बहना, फ्लू के लक्षण से कैसे अलग
नाक बहना यानी रनिंग नोज कोरोना के 83 प्रतिशत लोगों में पाया गया है. वहीं अन्य लक्षणों में गला खराब होना, बंद नाक, लगातार खांसी, सिरदर्द सबसे आम है. 

Covid Alert: 2-3 हफ्ते में फैल सकता है कोरोना, पी लिया ये काढ़ा तो छू भी नहीं पाएगा संक्रमण, बढ़ जाएगी इम्यूनिटी

तेजी से बदल रहे कोरोना के लक्षण
कोरोना के लक्षण जैसे गंध और स्वाद में कमी, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण बदल रहे हैं. नए वेरिएंट अक्सर नए लक्षण साथ लेकर आ रहे हैं. हालांकि जिन लोगों को टीका लगाया गया है. वे कम गंभीर लक्षणों का अनुभव करते हैं. 

डबल डोज वालों के लिए ये है रेड फ्लेग्स

यदि बहुत अधिक छींक आ रही है और साथ में नपानी की तरह नाक बह रही तो आपको ऐतिहात बरतने की जरूरत होगी. आपको कुछ दिन आइसोलेशन में और भीड़भाड़ में जाने से बचना होगा और डॉक्टर से संपर्क करते रहें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर