अगर दिखें Covid-19 के ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट! सामने आए नए Symptoms

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 15, 2022, 03:08 PM IST

सांकेतिक चित्र

Coronavirus: कोविड के सभी लक्षणों के बारे में लोग नहीं जानते हैं. फ्लू और कोविड में अतंर कर पाना बेहद मुश्किल होता है.

डीएनए हिंदी: कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी दुनिया से खत्म होती नजर नहीं आ रही है.दुनियाभर में कोविड के हर दिन हजारों केस सामने आ रहे हैं. चीन और एशिया के कुछ देश कोविड  (Covid-19) से जूझ रहे हैं. कोविड महामारी के अलग-अलग वेरिंट चिंता बढ़ा रहे हैं.

कोविड के लक्षणों में अब बदलाव देखे जा रहे हैं. ब्रिटेन (Britain) की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने बुखार, खांसी, सूंघने या स्वाद की क्षमता कम होने या उसमें बदलाव इसके मुख्य लक्षण बताए थे. अब एनएचएस ने अपनी गाइडलाइन में बदलाव किया है. नए लक्षणों में गले में सूजन, नाक बंद होना या बहना और सिर में दर्द समेत अन्य लक्षणों की भी जानकारी दी गई है.

Corona Virus: देश में कोरोना के 2841 नए मामले, एक्टिव केस हुए 18604

नए लक्षणों के मुताबिक त्वचा पर घाव से लेकर सुनने की क्षमता जाने तक सामने आ रहे आंकड़ें तेजी से यह दिखा रहे हैं कि कोविड के लक्षण आम सर्दी-खांसी या फ्लू से अलग हो सकते हैं.

त्वचा की बीमारियों को न करें नजरअंदाज

ब्रिटेन में साल 2021 में प्रकाशित एक स्टडी में दावा किया गया है कि कोविड संक्रमित मरीजों के शरीर पर चकत्ते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों के शरीर में दाना हो सता है तो कुछ लोगों को खुजली भी हो सकती है. ऐसे लक्षण आने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.

नाखूनों की गतिविधि पर रखें नजर

अगर नाखून में कुछ असामान्य गतिविधि दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. उंगलियों के नाखूनों पर रेखाएं बनने लगती हैं. सामान्य तौर पर नाखून के नीचे की त्वचा में प्रोटीन के असामान्य प्रोडक्शन से नाखूनों पर पड़ी सफेद रेखाएं उभर आती हैं. कोविड-19 के नाखूनों से जुड़े लक्षणों के आंकड़े कम हैं लेकिन 1 से 2 प्रतिशत मरीजों को इस मुश्किल से गुजरना पड़ सकता है. 

Covid के बढ़ रहे केस, क्या आ गई है देश में कोरोना की चौथी लहर?

बाल झड़ने पर भी हो जाएं सतर्क

अलग-अलग स्टडी में यह दावा किया गया है कि कोविड की वजह से बाल कमजोर होते हैं. कोविड संक्रमित 6,000 लोगों पर की गई एक स्टडी से पता चला कि करीब 48 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के बाद बाल झड़ने को सबसे आम समस्या बताया. यह उन लोगों में अधिक समय तक रहा जो गंभीर रूप से संक्रमित रहे. ऐसे में अगर ये लक्षण दिखें तो तत्काल अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.