Covid New Symptoms: बुखार-खांसी से अलग हटके दिख रहा कोरोना का ये नया लक्षण, तेजी से बढ़ रहे केस

Written By ऋतु सिंह | Updated: Apr 11, 2023, 08:53 AM IST

Symptoms of Corona New Variant XBB.1.16 

Coronavirus New Sign: कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 में बुखार और गले में इंफेक्शन से अलग लक्षण नजर आ रहे हैं.

डीएएन हिंदीः कोरोना के नए वैरिएंट  XBB.1.16 का कहर बढ़ता जा रहा है और देश में एक्टिव केसेज की संख्या रोज बढ़ रही है. खास बात ये है कि इस नए वैरिएंट के लक्षण बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिरदर्द और पेट की परेशानी के साथ  अब एक और नया लक्षण जुड़ गया है.

देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है और कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 3% से ऊपर बना है. इस बार मरीजों में कोरोना के कुछ ऐसे लक्षण देखे जा रहे हैं, जो पहले की लहरों के दौरान नहीं देखे गए थे.

कोरोना में दिखने वाले सामान्य लक्षण

  1. तेज बुखार
  2. गले में संक्रमण
  3. आवाज का बैठ जाना
  4. सर्दी और नाक का बहना या नाक बंद रहना
  5. लगातार कफ या सूखी खांसी का बने रहना
  6. सिर में दर्द 
  7. स्किन पर रैशेज 
  8. थकान
  9. मांसपेशियों में दर्द
  10. पेट की समस्याएं जैसे दस्त

कोरोना का दिखा ये नया लक्षण

कोरोना के नए लक्षणों में आंखों में दिक्कत देखने को मिल रही है, जो कोरोना की इससे पहले आई लहरों में नहीं दिख रहे थे. अगर आपकी आंखों में दिख रहे ये लक्षण तो हो जाएं सावधान.

  1. कंजंक्टिवाइटिस 
  2. आंखों में तेज खुजली 
  3. आंखों का चिपचिपा होना
  4. आंखों का लाल होना
  5. आंखों से पानी का गिरना

कितना खतरनाक है ये XBB.1.16 
ओमीक्रोन का यह सब-वेरिएंट (XBB.1.16) XBB.1.5 की तुलना में 140% तेजी से बढ़ रहा है, जो इसे और अधिक आक्रामक बनाता है. 

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें

  • मास्क पहनें 
  • दूसरों से कम से कम 2 मीटर की दूरी  रखें
  • भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें
  • अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.