Covid Booster Dose से बेहतर हो सकती है Lupus Patient की इम्यूनिटी, जानिए इस बीमारी के बारे में विस्तार से

| Updated: Jul 13, 2022, 06:46 PM IST

Lupus patient को अब Covid 19 की booster Dose लग सकती है. जानिए आखिर यह कैसी बीमारी है और इसके लक्षण कैसे होते हैं.

डीएनए हिंदी: Covid-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) से जुड़ी एक बहुत ही अच्छी खबर है, अब ल्यूपस मरीजों (Lupus Patient) को Covid 19 का बूस्टर डोज लग सकता है. जी हां लेंसेट रिउमेटोलॉजी जनर्ल के एक शोध में यह बताया गया है कि ल्यूपस के मरीजों में यह बूस्टर डोज बहुत कारगर साबित हो सकता है, उनके लिए यह बहुत ही लाभकारी होगा. साथ ही उनकी प्रतिरोधी क्षमता को भी बेहतर करेगा. विदेश में कई लोगों पर इसका ट्रायल भी किया गया है, जिन लोगों ने दोनों वैक्सीन ली है उन्हें ये बूस्टर डोज लगेगा.

क्या है ल्यूपस  (What is Lupus) 

ल्यूपस (Lupus) एक ऐसी बीमारी है,जोऑटोइम्यून होती है. यह बीमारी शरीर के विभिन्न अंगों को आंशिक और व्यापक रूप से प्रभवित करती है. इस बीमारी में शरीर का संक्रमित अंग अन्य अंगों के लिए बहुत खतरनाक बन जाता है. भारत में ल्यूपस के मरीजों की संख्या बहुत कम है क्योंकि इसके लक्षण शुरुआत में समझ नहीं आते. ऐसा माना जाता है कि यह बीमारी पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होती है क्योंकि उनके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है. 

यह भी पढ़ें- 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए यह अच्छी खबर है, अब लगेगा उन्हें फ्री बूस्टर डोज

ल्यूपस क्यों होता है (Causes of Lupus disease in Hindi)

जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित करने लगती है तब शरीर में जलन और सूजन दिखाई देती है. इस बीमारी से शरीर के कई अंग जैसे ह्रदय, मस्तिष्क, कोशिकाएं, फेफड़े आदि प्रभावित होते हैं. आमतौर पर ल्यूपस में मरीज बुखार की गोली खा लेता है लेकिन डॉक्टर की सलाह के बगैर इसे नहीं लेना चाहिए. वैसे तो कई लोगों में बचपन से ही इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं

लक्षण (Symptoms of Lupus patient) 
 
बुखार और दर्द
तेज सिर दर्द, 
सीने में दर्द, जलन 
फेफड़ों की समस्या
जोड़ों में दर्द
आंखों में सूजन
सांस लेने में दिक्कत
चेहरे पर दाने निकलना

यह भी पढ़ें- क्या है ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, जानिए इसके लक्षण और कैसे इससे बचें
 

कैसे करें परहेज (How to Prevent Lupus)

  • स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से बचें, इसके साथ ही तनाव से दूर रहें. अपने शरीर की थकान को दूर करें.
  • सूरज की रोशनी से बचें. डॉक्टर्स हमेशा ल्यूपस के मरीजों को सूरज की रोशनी से बचने की सलाह देते हैं, क्योंकि सूरज से निकलने वाली पैराबैंगनी किरणें शरीर के लिए हानिकारक होती हैं
  • सुबह और शाम में वर्कआउट जरूर करें, इससे जोड़ों की समस्या में आराम मिलता है
  • खासकर ल्यूपस के मरीजों को एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.