Covid 4th Wave: जनवरी में दिखेगी कोरोना की नई लहर? AIIMS के डॉ. ने कहा- अगले 40 दिन रहें ज्यादा सावधान

ऋतु सिंह | Updated:Dec 29, 2022, 01:51 PM IST

Covid 4th Wave: जनवरी में देखेगी कोरोना की नई लहर?   

Covid-19 Cases in India: कोरोना संक्रमण का कहर जनवरी में पीक पर हो सकता है. ऐसे में अगले 40 दिन बहुत सतर्क रहने के हैं.

डीएनए हिंदीः अगर आप कोरोना संक्रमण से खुद को बचा कर रखा चाहते हैं तो एम्स के डॉक्टर की सलाह पर अमल करना शुरू कर दें. एम्स की चेतावनी है कि अगले 40 दिन कोरोना का कहर ज्यादा खतरनाक होने वाला है. इसलिए सावधानी के लिए कुछ खास बातों पर ध्यान दें. 

चीन में बढ़ रहे ओमिक्रॉन बीएफ.7 वैरिएंट का असर भले ही देश में हल्का होगा, लेकिन लापरवाही इसे कहर का रूप भी दे सकती है 

भारत में अगले 40 दिन में बढ़ेंगे कोविड-19 के मामले?TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 40 दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं. क्योंकि, अभी कोविड-19 के मामलों में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है, जो अगले 40 दिन में बड़े स्तर पर पहुंच सकती है. इन आशंकाओं को देखते हुए हर राज्य ने तैयारी शुरू कर दी है.

 

AIIMS के Dr. ने बताया क्या करें?
AIIMS के यूरोलोजिस्ट अनूप कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर WHO और भारत सरकार ने दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. बस जनता को सरकार का सहयोग देना है. ऐसा करने से कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोका जा सकता है.

डॉ. अनूप कुमार का कहना है कि ओमिक्रॉन के पुराने या नया वैरिएंट भारत में चीन जैसे हालात शायद पैदा ना कर पाएं यह अच्छी खबर है कि भारतीयों में हर्ड इम्युनिटी बन चुकी है. 

भारत में इन 7 लक्षणों पर रखें नजर
भारत में ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण देखने को मिल सकते हैं. लेकिन इसे रोकने के लिए इन 7 लक्षणों पर बारीकी से नजर बनाए रखना जरूरी है. जिसमें बुखार, नाक बहना, थकान, शरीर में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, खांसी आदि शामिल है. हालांकि, इनके अलावा भी कुछ लक्षण दिख सकते हैं.

मास्क और वैक्सीन ही है कोरोना से बचने का हथियार
कोरोना के किसी भी वैरिएंट से लड़ने का सबसे घातक हथियार मास्क और वैक्सीन ही है. इन दोनों की मदद से हम वायरस के संक्रमण और प्रसार को रोक सकते हैं. इसलिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करें और समय पर बूस्टर डोज लगवाएं.

क्यों है 40 दिन ज्यादा खतरनाक

पुराना पैटर्न कर रहा इसी ओर इशारा :  ईस्ट एशिया में कोरोना के प्रसार के 30-35 दिनों बाद वायरस की नई लहर भारत में प्रवेश कर जाती है. ये अब तक एक पैटर्न और चलन की तरह रहा है. अचानक ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट बीएफ.7 के मामले बढ़ने लगे हैं. जिनका असर भारत में जनवरी के महीने में दिखने की संभावना है. 


फेस्टिव सीजन बढ़ा सकता है सिरदर्द : नए साल के जश्न और माघ मेला में बड़ी संख्या में लोगों भीड़ संक्रमण में तेजी ला सकते हैं-


ओमिक्रोन बीएफ-7 कोरोनारोधी वैक्सीन और कोरोना संक्रमण से मिली इम्युनिटी को चकमा दे सकता है. बीएफ.7 की R वैल्यू 10 से 18 के बीच है. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि बीएफ.7 वेरिएंट से संक्रमित शख्स कम से कम 10 से 18 लोगों में इस वायरस को फैला सकता है. 


विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स पर नहीं लगा है बैन: नए वेरिएंट बीएफ.7 को देखते हुए हवाई अड्डों पर कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया है. हालांकि, अभी तक विदेशों से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. 
 

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Corona Corona Vaccine unicef guideline covid