Covid : 2020 में 7 राज्यों में मौत की दूसरी बड़ी वजह बना यह - RGI Data

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 26, 2022, 09:05 AM IST

Covid Case Update

Covid Death : बात रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के प्रमाणित डेटा के अनुसार 2020 में Covid भारत के 7 राज्यों में मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह था.

डीएनए हिंदी : 2020 में कोविड भारत के 7 राज्यों में मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह था. यह बात रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया के प्रमाणित डेटा के ज़रिए निकलकर सामने आई है. इस रपट के मुताबिक़ कोविड 19 से 2020 में 1,60,618 मौतें हुईं. उस साल देश में हुई कुल 18.11 लाख मौतें हुई थीं और कोविड से होने वाली मृत्यु कुल आंकड़े का  8.9% थी.  


अलग और अधिक है RGI का डेटा भारत सरकार के आंकड़े से 
रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ने 2020 में होने वाली सभी मौतों के मेडिकल सर्टिफिकेट पर एक रिपोर्ट ज़ारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब और झारखंड में उक्त साल में कोविड मृत्यु की दूसरी बड़ी वजह रहा. वहीं देश के स्तर पर 2020 में यह मौत का चौथा बड़ा कारण रहा. 

भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2020 में कोविड से  1,48,994 मौतें हुई हैं वहीं रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट यह संख्या कहीं अधिक 1,60,618 बता रही है. केंद्र सरकार के मुताबिक़ 25 मई 2022 तक देश में कोविड से कुल 5,24,507 मौतें हुई हैं. गौरतलब है कि जिन मौतों में कोविड को वजह बताया गया है उनमें 1,38,713 में वायरस की पहचान हो चुकी थी, जबकि 21,905 मामलों में वायरस की लेब्रोटरी जांच कन्फर्म नहीं हुई थी. 

अधिक घातक रही कोविड की दूसरी लहर 
इस रपट के मुताबिक़ 2020 के तमाम मेडिकली प्रमाणित मौतों में 32.1% मौतों की वजह शरीर के सर्कुलेटरी सिस्टम से जुड़ी हुई कोई बीमारी थी. ज्ञात हो कि 2020 में आए कोविड की पहली लहर के मुकाबले 2021 के अप्रैल-मई महीनों में आई कोविड की दूसरी लहर को अधिक घातक माना गया. बजट 2022 से पहले ज़ारी हुए सरकार के इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक मई 2021 में देश भर में हर रोज़ औसतन 4400 मौतें कोविड की वजह से हुई थीं. 

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Row: ज्ञानवापी केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर, नई याचिकाओं की जल्द होगी सुनवाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Covid-19 deaths india Covid-19 death toll data India certified death data India 2020 death data Covid deaths India Covid death toll Covid deaths India