Curd Sugar Side Effects:दही चीनी खाने के हैं शौकीन तो आज से ही बदल ले अपनी ये आदत, इन 4 बीमारियों का बढ़ जाएगा खतरा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 27, 2023, 09:51 AM IST

दही बहुत ही फायदेमंद चीजों में से है, लेकिन इसके साथ ही चीनी को शामिल करने पर यह नुकसानदायक साबित होती है. यह शरीर में कई बीमारियों को बढ़ा देती है. 

डीएनए हिंदी: भारत में दही चीनी का खाने की प्रथा बहुत पुरानी है. शुभ अवसर पर दही चीनी का खाना बहुत ही शुभ माना जाता है. लोग खाने के साथ भी इसका जमकर सेवन करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही और चीनी (Curd Sugar Side Effects) का सेवन हमारी सेहत पर क्या असर डालता है. यह बहुत ही नुकसानदायक होता है. इसका नियमित रूप से सेवन करने से एक या दो नहीं ​बल्कि चार चार बीमारियों का खतरा बढ़ा देती है. इनमें कई बीमारी ऐसा हैं जो जिंदगी भर आपको परेशान करेंगे. आइए जानते हैं हर दिन दही चीनी खाने से होने वाली बीमारियां...

Fatty Liver Diseases: फैटी लिवर बढ़ा देता है दिल की बीमारियों का खतरा, ये 3 उपाय कम कर देंगे लिवर की सूजन

रोजाना दही-चीनी के सेवन से इन बीमारियों का रहता है खतरा 

डायबिटीज़ 

दही का खाली या नमक डालकर खाना बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन चीनी डालते ही इसे कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इन्हीं में से एक बीमारी है डायबिटीज (Diabetes). अगर आप हर दिन अच्छी खासी मात्रा में दही चीनी का सेवन करेंगे तो इसे डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. इसे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. 

खाना खाते ही बन जाता है गैस एसिडिटी और कब्ज, इस पॉजिशन में बैठकर खाने से खत्म हो जाएगी ये समस्या  

दांतों में हो जाती है कैविटी

सफेद दही एक हेल्दी फूड में से एक है, लेकिन चीनी के साथ मिलेरक इसके कई फायदे नुकसान में बदल जाते हैं. खाली दही में प्रोटीन, विटामिन डी, गुड बैक्टीरिया, और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, लेकिन इसका चीनी के साथ ज्यादा सेवन करने पर यह दांतों को सड़न यानी कैविटी का कारण बन जाता है. 

डायरिया होने का रहता है डर

लैक्टोज इनटॉलेरेंस और शुगर सेंसिटिविटी का हाई होने पर दही चीनी और भी नुकसानदेह होती है. इसे डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है. खाली दही बेहतर होता है, लेकिन इसमें चीनी डालते ही आंत के माइक्रोबायोम में इम्बैलेंस पैदा हो सकता है. यह डाइजेशन प्रोसेस में बाधा की वजह बनता है. इसी वजह से दस्त की समस्या भी पैदा होती है. 

इन बीमारियों का काल है ये पौधा, डाय​बिटीज से लेकर लिवर के लिए 'अमृत' का करता है काम

बढ़ जाता है मोटापे का खतरा

दही और चीनी में भरपूर मात्रा में कैलोरी होती है. इसका ज्यादा सेवन करने से वजन बढ़ सकता है. इसके अलावा भी शरीर में कई दूसरी परेशानियों को जन्म दे सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Curd Sugar Side Effects Diabetes high blood sugar