Indoor Plant Side Effects: घर के अंदर पौधे रखने का शौक है? तो जान लें डेंगू से लेकर अस्थमा तक क्यों रहेगा खतरा

Written By ऋतु सिंह | Updated: May 17, 2024, 12:15 PM IST

इंडोर प्लांट्स से सेहत को खतरा क्यों?

Danger of Dengue Asthma: घर के अंदर पौधों को रखने का शौक सभी को होता है लेकिन क्या आपको पता है स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि ये शौक डेंगू से लेकर अस्थमा या मलेरिया तक का कारण बन सकता है.

घर के अंदर कुछ पौधे जहां ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाते हैं, वहीं ये डेंगू बुखार से लेकर एलर्जी और अस्थमा का खतरा भी दे सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू बुखार जैसी संक्रामक बीमारी फैलने के लिए सजावटी पौधे भी जिम्मेदार हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घर के अंदर की स्थिति के कारण वेस्ट नाइल और डेंगू बुखार जैसी संक्रामक बीमारियां गर्मियों में भी फैल सकती हैं.

गर्मी में ब्लड शुगर बढ़ने का क्यों होता है खतरा? जानिए कैसे कंट्रोल में रखें डायबिटीज

मच्छर इनडोर पौधों पर पनपते हैं और पानी का जमाव, नमी और धूल कई और बीमारियों का खतरा भी बढ़ाती है. मिट्टी में पानी देने के अलावा पौधे को बोतलों में उगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे बदलते रहें और पानी जमा होने से रोकें. कोविड के बाद ही लोगों को घर के अंदर पौधे उगाने का शौक शुरू हुआ. लेकिन पत्तियों पर धूल की परत हवा के साथ घर में उड़ती है इससे एलर्जी और अस्थमा का खतरा भी होता है

घर में अगर पानी वाले पौधे हैं तो बोतल का पानी रोज बदलें. पॉटिंग ट्रे में पानी जमा होने से बचने की कोशिश करें. इसी तरह, फ्रिज की ट्रे में जमा पानी मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बन जाता है.

कोविशील्ड के बाद कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट का भी सामने आया खतरा, जानिए क्या हो रही हैं दिक्कतें

घर के अंदर मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

  1. पौधे उगाने वाली बोतलों का मुंह बंद रखें.
  2. हर दिन पानी बदलने की कोशिश करें
  3. ध्यान रखें कि पौधों के गमले रखने वाली ट्रे में पानी जमा न होने दें
  4. इसके अलावा फ्रिज के नीचे ट्रे में पानी जमा होने से भी बचें.
  5. घर और आस-पास पौधे हो तो भी पानी जमने से रोकें.
     

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.