Diseases Spread by Rats: चूहों से फैलती है ये खतरनाक बीमारी, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 17, 2023, 05:49 PM IST

चूहों से फैलती है ये खतरनाक बीमारी, जानें क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Dangerous Diseases Spread by Rats: घरेलू चूहे खतरनाक नहीं होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद चूहे खतरनाक बीमारी भी फैलाते हैं. यहां जानिए इसके बारे में...

डीएनए हिंदी: हर किसी के घर में चूहे इधर-उधर उछल-कूद करते रहते हैं, ऐसे में कई बार लोग इन्हें घर से भगाने के लिए कई तरीके भी अपनाते हैं. लेकिन, फिर भी बार-बार घर में आ जाते हैं. घरेलू चूहे खतरनाक नहीं होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि घर में मौजूद (Diseases Spread by Rats) चूहे खतरनाक बीमारी भी फैलाते हैं, जिसे मेडिकल की भाषा में लेप्टोस्पायरोसिस कहा जाता है. बता दें कि यह बीमारी, जानवरों से मनुष्यों में फैल सकती है और इसे फ़ैलाने वाले जानवरों में चूहे भी शामिल हैं. इसलिए हर किसी को घर में मौजूद चूहों से सावधान रहना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis Symptoms) पूरी दुनिया में जानवरों से इंसानों में फैलने वाली सबसे आम बीमारी है. आइए जानते हैं कैसे फैलती है ये बीमारी और इसके लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं...  

कैसे फैलती है ये बीमारी

बता दें कि यह बीमारी चूहों के पेशाब से फैलता है और खरोंच वाली त्वचा या श्लेष्म झिल्ली का दूषित पानी के संपर्क में आना संक्रमण का कारण बनता है.  इसके अलावा आंख, नाक, मुंह सभी कीटाणु के प्रवेश की संभावित जगहें हैं. इतना ही नहीं संक्रमण संक्रमित पानी, भोजन, कीचड़, मिट्टी, टिश्यू शेडिंग से फैलता है. 

बैक्टीरिया-वायरस से रहना है दूर तो रोज खाएं ये फल, बीमारियां रहेंगी कोसों दू

लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण

इसके गंभीर लक्षणों में लिवर और किडनी की समस्या शामिल है, जो जीवन के लिए भी खतरा हो सकता है. इसके अलावा पीलिया, कम पेशाब लीवर और किडनी के प्रभावित होने के संकेत हो सकते हैं. 

डायबिटीज में मिठाई के विकल्प में खाते हैं डार्क चॉकलेट? जानें ब्लड शुगर पर क्या पड़ता है असर

क्या है इससे बचाव का तरीका

-धातु या कांच के कंटेनरों में खाने की चीजें रखें.
-भोजन तैयार करने वाली सतहों को साफ़ रखें
-दरवाजे और अपने घरों के आसपास दरारों को सील करें.
-चूहे के संक्रमण से ग्रस्त होने पर ढक्कन सहित धातु डस्टबिन का उपयोग करें. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले हमेशा अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Diseases Spread by Rats Leptospirosis Leptospirosis Symptoms Health News health tips