Neck Darkness Causes: मैल की परत नहीं, इस गंभीर बीमारी के कारण गर्दन पड़ जाते हैं काले, न करें अनदेखा

Abhay Sharma | Updated:Dec 24, 2023, 06:21 PM IST

मैल की परत नहीं, इस गंभीर बीमारी के कारण गर्दन पड़ जाते हैं काले, न करें अनदेखा

Neck Darkness Causes: गर्दन का कालापन केवल मैल जमने के कारण ही नहीं, बल्कि इस गंभीर बीमारी के कारण भी हो सकता है. यहां जानिए इसके लक्षण...

डीएनए हिंदीः  गर्दन की सफाई अगर ठीक से न करें तो इसकी वजह से गर्दन पर मैल की परत जमने लगती है और इस कारण गर्दन काली और भद्दी दिखने लगते है. ऐसे में लोग इसे साफ करने के लिए कई नुस्खे भी आजमाते है. लेकिन, आपको बता दें कि गर्दन का (Diabetes) कालापन केवल मैल जमने के कारण ही नहीं, बल्कि डायबिटीज की वजह से भी हो सकता है, जिसे “एकैंथोसिस नाइग्रिकन्स” (Acanthosis Nigricans Neck) कहा जाता है. बता दें कि डायबिटीज शरीर के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित कर सकती है और ये कई बीमारियों का कारण बनती है. इनमें से स्ट्रोक, नर्वस डैमेज, अंधेपन आदि की समस्‍याएं होना आम हैं. इतना ही नहीं मधुमेह हमारे महत्वपूर्ण अंगों के साथ-साथ हमारी त्वचा, खास कर हमारी गर्दन पर भी प्रभाव (Neck Darkness) डालता है. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

डायबिटीज के कारण गर्दन पर पड़ सकते हैं काले धब्बे

बता दें कि गर्दन का कालापन, जिसे “एकैंथोसिस नाइग्रिकन्स” कहा जाता है. ये एक ऐसी त्वचा की स्थिति है, जिसमें गर्दन पर काले, मोटे धब्बे हो जाते हैं और अक्सर खुरदुरे दिखाई देते हैं. बता दें कि ये धब्बे काले रंग के होते हैं और शरीर के अन्य क्षेत्रों, जैसे बगल, कमर और स्तनों के नीचे भी दिखाई देते हैं और ये धब्बे त्वचा कोशिकाओं में इंसुलिन के बढ़े हुए स्तर के कारण होते हैं. बता दें कि यह आमतौर पर टाइप 2 मधुमेह वाले लोगों या मोटापे से ग्रस्त लोगों में पाए जाते हैं.

गर्दन पर पड़े काले धब्बों को कैसे करें ठीक

इन धब्बों को पूरी तरह से हटाने का फिलहाल कोई इलाज नहीं है, लेकिन इस का कोई पूर्ण समाधान है या नहीं इसके लिए आप त्वचा विशेषज्ञ से बात कर सकते हैं और इसके अलावा आप जिन तरीकों से अपनी त्वचा पर इन काले धब्बों से बच सकते हैं उनमें से एक है स्वस्थ खान -पान. इससे आप मोटापे से बचे रहेंगे और इस से आपकी त्वचा में होने वाली समस्या की संभावना कम हो जाएगी या फिर इससे धब्बे धीरे-धीरे ख़त्म हो जाएंगे.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Diabetes Dark Neck Dark Neck Sign Of Diabetes Neck Darkness Causes Health News health tips