Onion Health Tips: दुर्गंध के बावजूद सब्जियों का 'महाराजा' है प्याज, नींबू के साथ मिलाकर खाने का मजा ही कुछ और है

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 06:04 PM IST

Onion के बगैर खाना है अधूरा, इसके अनगिनत फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप लेकिन जान लें इसे खाने का सही तरीका और समय

डीएनए हिंदी: प्याज (Onion) हर खाने का जायका दोगुना कर देता है,आपकी प्लेट में प्याज न हो तो खाना अधूरा सा लगता है. हालांकि प्याज हर कोई नहीं खाता है, कई लोग इसे नॉन वेज की श्रेणी में लाते हैं लेकिन कुछ खाने की डिशेज ऐसी होती हैं जो प्याज के बगैर अधूरी हैं. प्याज में काफी गुण भी हैं लेकिन जब भगवान का प्रसाद बनता है तो उस खाने में प्याज का इस्तेमाल नहीं होता है. जैसे आलू सब्जियों का राजा है वैसे ही प्याज स्वाद का महाराजा है.

प्याज बस अपनी बदबू की वजह से पीछे रह जाता है. आईए जानते हैं प्याज के फायदे और नुकसान क्या हैं,प्याज कब और क्यों खाना चाहिए,कच्चा प्याज कितना फायदेमंद है, प्याज से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़िए 

यह भी पढ़ें- दही के फायदे हैं बहुत लेकिन इसे खाने का सही समय भी है

प्याज से होने वाले फायदे  (Health Benefits of Onion in Hindi)

प्याज की तासीर 

प्याज की तासीर गर्म होती है. अगर आपको सर्दी-जुकाम की परेशानी रहती है तो प्याज आपके लिए दवा का काम करेगी. इसे खाने से आपके शरीर को गर्माहट मिलेगी और सर्दी के इंफेक्शन से आपका बचाव भी होगा. अगर आपको स्टोन की शिकायत है तो प्याज का रस आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- छाछ के फायदे, गर्मी में कैसे फायदा करती है यह

कब खाएं प्याज  (When to Eat Onion)

आपकी दादी-नानी ने भी बचपन से आपको यह जरूर बताया होगा कि गर्मी के मौसम में कच्चा प्याज खाना चाहिए. खाली पेट प्याज खाने के खूब फायदे होते हैं. प्याज गर्मियों की सबसे कॉमन बीमारी लू लगने से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा हृदय से जुड़ी बीमारियों से लेकर पेट की बीमारियों तक को दूर रखने में मदद करता है.

एंटीबैक्टीरियल (Anti bacterial) गुणों से भरपूर प्याज को अगर रोजाना सुबह खाली पेट खाया जाए तो इससे आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होगा और पाचन से जुड़ी बीमारियों से भी आपका शरीर बचा रहेगा. पकाने के बाद प्याज में मौजूद कुछ कम्पाउंड्स नष्ट हो जाते हैं इसलिए इसे कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद है।

नींबू के साथ प्याज के फायदे

अक्सर लोग खाने के साथ सलाद के तौर पर प्याज में नींबू का रस मिलाकर खाते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसे खाने के साथ नहीं, बल्कि खाने से पहले डाइट में लेना आपको ज्यादा फायदा पहुंचाता है

यह भी पढ़ें- किचन की ये चीजें भगाएंगी आपके शरीर का दर्द, जानिए क्या-क्या

प्याज के नुकसान  (Side effects of Onion in Hindi)

प्याज में अधिक मात्रा में फाइबर होता है, वैसे तो फाइबर शरीर के लिए अच्छा होता है लेकिन ज्यादा फाइबर खाने से पेट में दर्द पैदा हो सकता है. ऐसे में पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे लोगों को प्याज खाने से बचना चाहिए. कच्ची प्याज को सलाद के तौर पर खाने से प्याज को पचाने में दिक्कतें होती है, जिसके कारण आपको एसिडिटी और सीने में जलन होने का सामना करना पड़ता है. 

प्याज के अंदर नेचुरली फ्रुक्टोस काफी मात्रा में मौजूद होता है, जिससे गैस की परेशानियां होती हैं. प्याज ज्यादा खाने से प्रेग्नेंट महिलाओं को काफी नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा प्याज खाने से उनके सीने में जलन हो सकती है. खट्टी डकार, उल्टी, मतली, आधी समस्या हो सकती है.

इसके अलावा भी उन्हें कई परेशानी हो सकती हैं. अत्यधिक मात्रा में प्याज खाने से लो ब्लड शुगर जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है. ऐसे में कम मात्रा में ही प्याज का सेवन करना चाहिए।

कच्चा प्याज खाने के बाद आपके मुंह से इसकी दुर्गंध आ सकती है, जिससे आप शर्मिंदगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि प्याज खाने के बाद ब्रश कर लें या किसी मीटिंग में जाने से पहले इसका सेवन न करें

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Onion benefits onion health benefits side effects of onion onion smell health stories