Diabetes Symptoms: किशोरावस्था में ही शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो न करें इग्नोर, डायबिटीज के होते हैं लक्षण

नितिन शर्मा | Updated:Feb 11, 2023, 12:38 PM IST

अब कम उम्र के लोगों में भी डायबिटीज होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके शुरुआती लक्षणों को ध्यान में रखकर समय रहते रोका जा सकता है.

डीएनए हिंदी: डायबिटीज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लिए खतरा बनती जा रही है. इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब यह युवा से लेकर बच्चों को भी घेर रही है. इसकी मुख्य वजह खराब होता लाइफस्टाइल, खानपान और तनाव है. यह एक ऐसी बीमारी है, जो जेनेटिक भी है. वहीं (Type 2 Diabetes) टाइप 2 डायबिटीज के मामले ज्यादातर व्यस्कों में ही विकसित होते हैं, लेकिन अब किशोरावस्था में इसके मामले देखने को मिले हैं. इसकी पहचान उनमें आएं लक्षणों से की गई है. अगर समय रहते आप भी इन लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो डाय​बिटीज जैसी लाइलाज बीमारी को शरीर में पूरी तरह विकसित होने से पहले रोक सकते हैं. इन्हें भूलकर भी अनदेखा न करें और लक्षणों को पहचानकर तुरंत इसका इलाज कराएं. आइए जानते हैं कम उम्र के लोगों में दिखने वाले प्रमुख डायबिटीज के लक्षण...

ज्यादा भूख लगना (Increased hunger in Diabetes)

डायबिटीज के प्रमुख संकेतों में से ज्यादा भूख लगना भी एक संकते है. किशोर अवस्था में अचानक सामान्य से ज्यादा भूख लगना डायबिटीज की तरफ इशारा करता है. ऐसा होने पर तुरंत ब्लड शुगर टेस्ट कराने से लेकर डॉक्टर का परामर्श लें. 

Hair Care Tips: एलोवेरा के सही इस्तेमाल से बालों की इन समस्याओं से मिल जाएगा छुटकारा, घने लंबे और मोटे हो जाएंगे बाल

ज्यादा प्यास लगना (Increased thirst in Diabetes)

डायबिटीज के मरीजों (Diabetes Patient) को सामान्य के मुकाबले ज्यादा प्यास लगती है. अगर किसी किशोर में बार बार प्यार लगने के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत उसका ब्लड शुगर टेस्ट कराना चाहिए. साथ ही डॉक्टर का परामर्श लें. हालांकि जरूरी नहीं है कि प्यास लगना डायबिटीज का शिकार हो सकता है, लेकिन किसी अन्य बीमारी का भी संकेत हो सकता है. 

Cashew Milk Benefits: रातभर दूध में भिगोकर रख दें काजू, सुबह खाली पेट पीते ही शरीर को मिलेंगे गजब के ये 5 फायदे

घाव ठीक होने लगता है काफी समय (Wound healing in diabetes)

चोट लगने पर घाव ठीक न होना या उसमें देरी लगना भी डायबिटीज का एक लक्षण है. यह शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकता है. घाव ठीक न होने की वजह ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) हाई होना भी होता है. इस से इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. इसे घाव ठीक होने में ज्यादा समय लगने लगता है. 

हर समय रहती है थकान और कमजोरी (Fatigue and weakness in diabetes)

उल्टा सीधा खाने की वजह से हमारे शरीर का प्रयाप्त मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाते है. इससे शरीर में इंसुलिन नहीं बन पाता है, जिसकी वजह से थकान और कमजोरी महसूस होने लगती है. ऐसी समस्या डायबिटीज का संकेत होता है. इसकी जांच करना बहुत ही जरूरी होता है.  

Immunity Booster Foods: बदले मौसम में बीमारियों से सुरक्षा कवच हैं ये 5 फूड्स, डाइट में शामिल करने पर नहीं होंगे बीमार

बार बार होता है संक्रमण (Frequent infections in diabetes)

बार बार इंफेक्शन होना डायबिटीज का शुरुआती (Diabetes Symptoms) लक्षणों में से एक है. हाई ब्लड शुगर लेवल (High Blood Sugar) बढ़ने पर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को क्षति पहुंचती है. यह सामान्य रूप से काम नहीं कर पाती है, जिसके चलते बार बार संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. बार बार संक्रमण होने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Type 2 diabetes symptoms diabetes risk Diabetes in young age