Type 2 Diabetes: ये बेहद सस्ता सा रस Blood Sugar को 50% तक कर सकता है कम

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jul 22, 2022, 02:00 PM IST

डायबिटीज काबू में नहीं आ रहा, जानिए प्याज से कैसे 50% तक घटा सकते हैं शुगर 

टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के मरीज को ब्लड शुगर (Blood Sugar) नियंत्रण में रखना बड़ी चुनौती होती है लेकिन यूएस की रिसर्च में एक ऐसी नेचुरल चीज से ब्‍लड शुगर 50 प्रतिशत तक कम होने का दावा किया गया है, जो लगभग हर किचन में मौजूद होती है.

डीएनए हिंदी: टाइप 2 डायबिटीज शरीर में इंसुलिन के उत्पादन में अनियमितता की वजह से होने वाली बीमारी है. इसमें या तो शरीर इस हॉर्मोन का समुचित उत्पादन नहीं कर पाता या जो इंसुलिन हमारे शरीर में बनता भी है वह पूरी तरह से काम नहीं करता. इसकी वजह से ब्लड शुगर का स्तर बेतहाशा बढ़ जाता है. कभी-कभी तो ऐसा भी होता है कि गर्म मौसम की वजह से ही शुगर लेवल बढ़ जाता है. ऐसे में हमेशा ब्लड शुगर को नियंत्रित में रखने के उपाय करते रहना होता है. 

ऐसी कंडिशन में अनियन एक्सट्रैक्ट काफी कारगर पाया गया है. इसकी मदद से आप अपने ग्लूकोज लेवल को डैंजर जोन से बाहर ला सकते हैं. प्याज के सत्व से बना एलियम सेपा (Allium cepa) को हाई ब्लड शुगर को घटाने में काफी असरदार पाया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि प्याज में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Reduce Diabetes: ये 6 हरी पत्तियां ब्लड शुगर से लेकर वेट कम करने तक में हैं दवा समान

एक रिसर्च में डायबिटीज के तीन प्रकारों से ग्रस्त चूहों को मेटफॉर्मिन (दवा) और अनियन एक्सट्रैक्ट के अलग-अलग डोज दिए गए. रिसर्चर ये देखना चाहते थे कि क्या अनियन एक्सट्रैक्ट दवा के प्रभाव को बढ़ा सकता है. 

इसके अलावा रिसर्चर्स ने सामान्य ब्लड शुगर लेवल वाले नॉन डायबिटिक चूहों को भी मेटफॉर्मिन और अनियन  एक्सट्रैक्ट दिए. गौरतलब है कि अनियन एक्सट्रैक्ट की डोज में वजन के मुताबिक बदलाव किया गया. रिजल्ट में पाया गया कि चूहों के दो समूहों के ब्लड शुगर लेवल में 50 और 35 फीसदी की कमी आई थी. 

रिसर्चर्स ने कहा कि हमें इसके अध्ययन की जरूरत है कि अनियन एक्सट्रैक्ट से ब्लड ग्लूकोज लेवल को कम करने में कैसे मदद मिलती है. अभी हमारे पास इसका जवाब नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Heart Disease: पैरों का हाल बता देगा दिल हो रहा कमजोर, बढ़ रहा अटैक का खतरा

टाइप2 डायबिटीज के क्या हैं लक्षण
- सामान्य से ज्यादा पेशाब लगना (रात में खास तौर पर)
- हमेशा प्यास महसूस होना
- तेजी से वजन घटना 
- प्राइवेट पार्ट में खुजली या मुंह के आसपास फंगल इंफेक्शन
- घाव का जल्दी न भरना
- धुंधला दिखाई देना

अगर इन लक्षणों में से कोई आपको महसूस हो रहा हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और सलाह लें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर