Diabetes Symptoms: डायबिटीज का लक्षण हो सकती हैं ये अजीब सी परेशानियां, ब्लड में शुगर घुलने का है ये संकेत

Written By ऋतु सिंह | Updated: Sep 23, 2023, 02:09 PM IST

डायबिटीज के अनकॉमन संकेत

डायबिटीज के लक्षण कई बार बेहद असामान्य होते हैं. तो अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इन लक्षणों के बारे में जल्दी जान लें.

डीएनए हिंदीः 

पिछले 2-3 दशकों में भारत में टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्थिति इतनी गंभीर स्तर पर पहुंच गई है कि विशेषज्ञ अभी से ही भारत को डायबिटीज की राजधानी कहने लगे हैं. इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को यदि स्वस्थ जीवन जीना है तो उसे इस जटिल बीमारी से सावधान रहना चाहिए. लेकिन बीमारी की मौत जीवन की लय को बाधित करने के लिए बाध्य है!

समस्या यह है कि देश की बड़ी आबादी को पता ही नहीं है कि उन्हें डायबिटीज है. इसलिए डायबिटीज के बारे में अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए. विशेष रूप से, उच्च शर्करा के कुछ विशिष्ट लक्षणों पर चर्चा करना महत्वपूर्ण है. अन्यथा किसी भी तरह समय पर निदान संभव नहीं हो पाएगा.

तो बिना देर किए जानिए डायबिटीज के कुछ अजीब लक्षणों के बारे में और ये लक्षण दिखते ही डॉक्टरी सलाह लें. तभी आपके स्वास्थ्य का मार्ग विस्तृत होगा.

1.  गर्दन का रंग बदला और कंधे में दर्द
अगर खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाए तो इसका प्रतिबिंब गर्दन पर भी दिखाई दे सकता है. ऐसे में गर्दन की त्वचा का रंग गहरा हो सकता है. काले धब्बे भी दिखाई दे सकते हैं. इस समस्या का वैज्ञानिक नाम एकैनथोसिस निगरिकन्स है. इसलिए अगर आपको अचानक गर्दन की त्वचा के रंग में बदलाव दिखे तो आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. वहीं कई बार कंधे में दर्द भी डायबिटीज का ही संकेत होता है.

2.  बार-बार संक्रमण होना

डायबिटीज के रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम हो सकती है. इसलिए, उनके संक्रामक रोगों की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है. विशेष रूप से, योनि संक्रमण, यीस्ट संक्रमण, मूत्राशय संक्रमण और त्वचा संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जो लोग समय-समय पर इस तरह की बीमारी से पीड़ित रहते हैं, उन्हें एक बार शुगर टेस्ट जरूर कराना चाहिए. 

3.  कम दिखाई देना

टाइप 2 डायबिटीज का सीधा नकारात्मक प्रभाव आंखों पर पड़ता है. इसलिए, अगर आपको अचानक से धुंधली आंखें दिखाई दें या बार-बार आंखों में संक्रमण हो तो आपको शुगर टेस्ट जरूर कराना चाहिए.

4.  सिर घूमना 
अचानक चक्कर आना या चलते समय धुंधला दिखाई देना भी हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है, इसलिए शुगर टेस्ट करा लेना चाहिए. क्योंकि अनियंत्रित शुगर भी शरीर में इन लक्षणों का कारण बन सकती है. 

5. चिडचिड़ापन
डायबिटीज का मूड पर बड़ा असर पड़ता है. मरीज का मूड भी लगातार बदलता रहता है. यही कारण है कि डायबिटीज के रोगियों को छोटी-छोटी बातों पर भी जल्दी गुस्सा आ जाता है. इनका मूड जल्दी बदलता है. इसलिए, अगर आपको या आपके परिवार में किसी और को अचानक ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो जल्द ही शुगर टेस्ट कराएं. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.