आमतौर पर हेल्दी और फिट (Healthy Lifestyle) रहने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स खानपान और जीवनशैली पर खास ध्यान देने की सलाह देते हैं और भरपूर मात्रा में पानी पीने की सलाह (Drinking Enough Water) देते हैं. क्योंकि भरपूर मात्रा में पानी न पीने से भी कई तरह की गंभीर बीमारियां अपना शिकार बना लेती हैं. आमतौर पर एक स्वस्थ जीवन के लिए रोजाना 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है, यह हर कोई जानता ही है.
लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि रोजाना रात में सोने से पहले एक ग्लास पानी पीने से (Water At Night) कई रोग दूर रहते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है. जी हां, अगर आप रोजाना रात में सोने से पहले पानी पीने की आदत डाल लेंगे तो आपको कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है...
रोज रात में सोने से पहले पानी पीने के फायदे
इम्यूनिटी होती है बूस्ट
रोजाना सोने से पहले पानी पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे आप बार-बार वायरस और इंफेक्शन की चपेट में आने से बचे रहते हैं. इससे सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है.
यह भी पढ़ें: आपकी नींद खराब कर सकती है शरीर में इन पौष्टिक तत्वों की कमी, तुरंत दें ध्यान
मेटाबोलिज्म में होता है सुधार
इसके अलावा सोने से पहले पानी पीने से मेटाबोलिज्म तेज होता है और इससे शरीर को कई तरह के फायदे हो सकते हैं. इसलिए इस रूटीन को रोजाना जरूर फॉलो करना चाहिए.
किडनी की सेहत रखे दुरुस्त
सोने से पहले पानी पीने से किडनी स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में भी मदद मिलती है, इससे गुर्दे साफ हो जाते हैं और किडनी डैमेज होने का खतरा भी कम होता है. ऐसे में अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो डाइट में इसे जरूर शामिल करें.
जोड़ों की लुब्रिकेशन बनाए
इससे आपके जोड़ों में लुब्रिकेटेड बनता है और इससे दर्द कम होता है और आपके दिन की शुरुआत अच्छी होती है, जो लोग अक्सर ज्वाइंट पेन से परेशान रहते हैं उन्हें रोजाना रात में सोने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए.
यह भी पढ़ें: शरीर में इन Vitamin की कमी से हो सकता है Depression! लक्षण दिखते ही अपनाएं बचाव के ये उपाय
त्वचा की करे सफाई
इसके अलावा सोने से पहले पानी पीने से शरीर के विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है और इससे त्वचा स्वच्छ और सुंदर बनी रहती है. खासकर स्किन प्रॉबल्म से परेशान हैं उनके लिए ये तरीका काफी कारगर साबित होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.