Heart Attack Alert: ठंड में मुंह सूखना और होंठ पर पपड़ी नसों की सिकुड़न का संकेत, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक

ऋतु सिंह | Updated:Dec 21, 2022, 08:21 AM IST

Slow Blood Flow: ठंड में मुंह सूखना और होंठ पर पपड़ी नसों की सिकुड़न का संकेत

Signs of Narrowing Veins: ठंड में मुंह का सूखना बेहद खतरनाक होता है और कई बार ये हार्ट अटैक का संकेत भी होता है.

डीएनए हिंदीः सर्दियों में मुंह का सूखना या बार-बार प्यास का लगना सही संकेत नहीं. ऐसा तभी होता है जब शरीर में पानी की बहुत ज्यादा कमी हो गई होती है. ऐसा नहीं है कि गर्मी में ही केवल डिहाइड्रेशन से समस्या होती है, बल्कि सर्दियों में भी ये खतरनाक होता है. खासकर अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल या बीपी के साथ ही डायबिटीज के मरीज है तो.

सर्दियों में मुंह का सूखना ये संकेत देता है कि आपके शरीर में पानी की कमी है और नसों में सिकुड़न बढ़ रही है. ठंड में ब्लड में वसा का जमना बढ़ जाता है, वहीं बीपी भी ठंड में बढ़ती है ऐसे में पानी की कमी दोनों ही बीमारियों को ट्रिगर करती है. वहीं डायबिटीज में भी पानी की कमी खतरानाक होती है. तो चलिए जानें मुंह का सूखना या पानी की कमी कैसे हार्ट अटैक या कॉर्डियक अरेस्ट को ट्रिगर करती है. 

Blockage In Heart : हार्ट में ब्लॉकेज का संकेत है थकान के साथ ये 5 लक्षण, जरा सी देरी ले सकती है जान  

डिहाइड्रेशन से कैसे ट्रिगर होता है हार्ट अटैक

नेचुरोपैथी विशेषज्ञ प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि पानी की कमी जब शरीर में होती है तो खून गाढ़ा होने लगता है. हाई कोलेस्ट्रॉल में पहले से ही नसों में वसा जमने के कारण ब्लड का फ्लो धीमा हो जाता है. ऐसे में हार्ट तक ब्लड पहुंचना मुश्किल होने लगता है. वहीं नसों में पानी की कमी से सिकुड़न बढ़ती है और वसा से नसें सख्त होती हैं. ऐसे में अगर हाई ब्लड प्रेशर हो तो खतरा चार गुना ज्यादा हो जाता है. इसमें या तो नसें प्रेशर से फट जाती हैं या हार्ट तक ब्लड न पहुंचने से हार्ट अटैक आता है. डायबिटीज के मरीजों के हार्ट अटैक आने के चांसेज इसलिए ज्यादा होते हैं क्योंकि उनमें पानी की कमी ज्यादा होती है. 

Emergency Pill for Heart Attack: हार्ट अटैक से बचाएगी एस्प्रिन की गोली, हर वक्त पॉकिट में रखें   

इन लक्षणों को न करें ठंड नजरअंदाज

BP Alert: ब्लड प्रेशर की दवा खाने का गलत समय बढ़ा देगा हार्ट अटैक का खतरा, ठंड में इन 4 बातों का रखें ख्याल

क्या करें तुरंत अगर पानी की कमी हो जाए

Winter Alert For Heart : सर्दियों में हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट से बचना है तो आज से ही बदल दें ये 4 आदतें

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Heart Attack stroke Dry mouth crust on lips signs of narrowing veins Dehydration