Cervical Cancer Vaccine: क्या महिलाओं के लिए वरदान बनेगी यह नई वैक्सीन, जानिए क्या है कीमत?

Written By सुमन अग्रवाल | Updated: Jul 14, 2022, 11:53 AM IST

Cervical Cancer vaccine को भले ही आज मंजूरी मिली है लेकिन सालों पहले से चल रहा है इसका प्रयास, जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी और क्या इस वैक्सीन से कम हो जाएंगी महिलाओं की मौत की संख्या

डीएनए हिंदी: आखिरकार एक लंबी लड़ाई के बाद सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) को डीसीजीआई की मंजूरी मिल गई है. HPV वैक्सीन इस साल के अंत तक आ जाएगी.भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को इसकी मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की मंजूरी दे दी है.

यह देश में विकसित भारत की पहली ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (HPV) होगी. कंपनी के सीईओ ने इसकी जानकारी दी है.वैक्सीन के फेज 2/3 का क्लिनिकल ट्रायल पूरा होने के बाद अब जल्दी ही यह लोगों तक पहुंचने के लिए तैयार हो गई है.

यह भी पढ़ें - प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानिए सब कुछ यहां

महिलाओं के लिए कितनी लाभकारी

आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है.सिर्फ यही नहीं यह कैंसर महिलाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक (WHO) भारत में सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले सामने आwते हैं जिसमें 67 हजार महिलाओं की मौत हो जाती है.  

क्या है वैक्सीन का इतिहास (History of HPV Vaccine)

इंडियन जर्नल ऑफ गायनाकॉलोजिस्ट ऑन्कोलॉजी 2021 को मुताबिक साल 2009 में एक एनजीओ की मदद से गुजरात और आंध्रप्रदेश में इसपर काम शुरू हुआ था लेकिन 2010 में इस वैक्सीन के ट्रायल को बंद कर दिया गया क्योंकि इसकी डोज से सात लड़कियों की मौत हो गई थी. उसके बाद आईसीएमआर ने 2016 में इसको दोबारा जांचा और पाया कि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हैं. फिलहाल यह वैक्सीन छोटी लड़कियों को नहीं बल्कि एडल्ट को लेनी चाहिए 

यह भी पढ़ें - एक छोटी सी गांठ से शुरू होती है यह बीमारी, जानिए कैसे फैलती है

वैक्सीन की कीमत (Cost of Vaccine) 

वर्तमान में भारत में विश्व स्तर पर लाइसेंस प्राप्त दो वैक्सीन उपलब्ध हैं. पहला है क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन (quadrivalent vaccine) और दूसरा है बाइवेलेंट वैक्सीन (bivalent vaccine). क्वाड्रिवेलेंट वैक्सीन की कीमत 2,800 रुपए प्रति खुराक है और बाइवेलेंट वैक्सीन की कीमत 3,299 रुपए प्रति खुराक है.नई वैक्सीन हेपेटाइटिस बी वैक्सीन के समान वीएलपी (Virus-like particles) पर आधारित है.यह एचपीवी वायरस के एल 1 प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न करके सुरक्षा प्रदान करता है. फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वैक्सीन और एंटीबॉडी का क्या है गहरा नाता, जानिए

8 Mint में होती है एक मंहिला की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्वाइकल कैंसर से देश में हर आठ मिनट में एक महिला की मौत हो जाती है, इस बीमारी को रोका जा सकता है लेकिन यह तभी संभव है हम इसकी जांच और लक्षण को तुरंत पहचान कर इसका इलाज शुरू कर दें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर