Cataract Sign: सालों पहले दिखते हैं मोतियाबिंद के ये लक्षण, समय पर पकड़ लिया तो बिना सर्जरी के बच जाएगी आंखें

ऋतु सिंह | Updated:Jan 09, 2023, 08:56 AM IST

Cataract Sign: सालों पहले दिखते हैं मोतियाबिंद के ये लक्षण

Early Sign of Cataract: मोतियाबिंद आंखों की सबसे कॉमन लेकिन गंभीर समस्या है. ये धीरे-धीरे आंखों के अंदर बढ़ती जाती है.

डीएनए हिंदीः मोतियाबिंद (Cataract) होने के लक्षण आंखों में सालों पहले ही नजर आने लगते है. अगर समय पर इसे पकड़ लिया जाए तो सर्जरी से बचा जा सकता है. 
मोतियाबिंद में नैचुरल लेंस के सामने बादल जैसा जमने लगते हैं जिससे दिखाई देना मुश्किल हो जाता है. आमतौर पर ये समस्या 60 की उम्र के बाद होती है लेकिन डायबिटीज जैसी कई बीमारियों के कारण ये समय से पहले भी हो सकती हैं. 

मोतियाबिंद होने का मुख्य वजह होता है आंखों के लेंस में मौजूद प्रोटीन और फाइबर टूटने लगते हैं, जिसके कारण लेंस पर एक धुंधली परत जम जाती है. कई बार जन्मजात या चोट लगने के कारण भी मोतियाबिंद हो सकता है. 

Eye Twitching : बार-बार आंख का फड़कना शगुन-अपशगुन का संकेत नहीं, नसों के सिकुड़ने जैसी 3 बीमारी का लक्षण

मोतियाबिंद को 'क्लाउडिंग ऑफ लेंस' कहा जाता है. मोतियाबिंद का सबसे पहला लक्षण क्या है और कौन-कौन से संकेत मिलते हैं चलिए जान लें.  क्योंकि, इस लक्षण को पकड़कर बचाव के जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं और मोतियाबिंद की सर्जरी से बचा (How to prevent cataract surgery) जा सकता है.

ये है मोतियाबिंद का सबसे पहला संकेत
नेशनल आई इंस्टीट्यूट के अनुसार मोतियाबिंद की शुरुआत आंखों की रोशनी कमजोर होने से होती है. अगर लगातार आपकी नजर कमजोर हो रही या हर 3 से 6 महीने में चश्मे का नंबर बदल रहा तो अपनी आंख की जांच करक लें.  यही इसका सबसे पहला लक्षण है. 

आई ड्रॉप्स से लेकर पलक झपकाने तक न करें ऐसी गलतियां, आंखों को पहुंचता है नुकसान

मोतियाबिंद के अन्य लक्षण

इन लोगों को होता है अधिक खतरा
कुछ लोगों को मोतियाबिंद होने का खतरा अधिक होता है. जिसमें डायबिटीज के मरीज, आंखों के रोग से परेशान, पुरानी आंखों की सर्जरी या लंबे समय से स्टेराइड दवाओं का सेवन, शराब व धूम्रपान करने वाले लोग शामिल हैं.

 Delhi Air Pollution: दिल्ली फिर बनी 'गैस चैंबर'! जहरीली हवा से आंखें हो रही हैं खराब, ऐसे करें बचाव 

 (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Eye Care Tips Eyes Problem Cataract Cataract Symptoms early sign of cataract