डीएनए हिंदी: सर्दी के मौसम में अक्सर कई लोगों को पैरों में फंगल इन्फेक्शन की समस्या सताने लगती है. बता दें कि इसकी वजह से पैरों में दर्द और खुजली की समस्या बढ़ जाती है. आमतौर से पैरों में फंगल इंफेक्शन के पीछे का बड़ा कारण है पैरों में पानी लगना, लगातार गीलापन और गंदे मोजे पहनना. (Fungal Infection In Nails Of Foot). ऐसे में लोग इससे बचाव के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं या फिर दवाओं का सहारा लेते हैं. हालांकि कई बार इन नुस्खों और दवाओं का असर उतना नहीं होता, जितना की हम (Fungal Infection Treatment) उम्मीद करते हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन आसान घरेलू नुस्खों के बारे में...
ये नुस्खे दूर करेंगे फंगल इन्फेक्शन (Foot Fungal Infection Remedy)
नीम का तेल है फायदेमंद
बता दें कि फंगल इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने में नीम का तेल काफी फायदेमंद साबित होता है. ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जो फंगल इंफेक्शन को कम करता है और स्किन की समस्याओं में कमी लाता है. ऐसे में पैरों की इस समस्या में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम के तेल को पैरों में लगाएं और ये काम दिन में दो से तीन बार करें.
यह भी पढ़ें : गंभीर बीमारियों से खुद को रखना है दूर? सर्दी के मौसम में खाने-पीने की इन चीजों से करें परहेज
एप्पल साइडर विनगेर करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप एप्पल साइडर विनगेर से अपने पांव धो सकते हैं. बता दें कि एप्पल साइडर विनेगर एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और इससे पैरों को धोने से इंफेक्शन को कम करने में मदद मिलती है. साथ ही ये दर्द और सूजन को भी कम करता है. इसके लिए रात को सोने से पहले और नहाते समय एप्पल साइडर विनगेर से पांव धोएं.
यह भी पढ़ें : सर्दियों में बार-बार आ रहा है यूरिन? नाॅर्मल नहीं, इन गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत
लौंग का तेल है फायदेमंद
बता दें कि लौंग का तेल पैरों के फंगल इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है. दरअसल ये एंटीबैक्टीरिल गुणों से भरपूर है जो कि इंफेक्शन की समस्या को कम करता है और ये बैक्टीरिया या फंगस को बढ़ने से रोकता है. इससे जलन और खुजली को कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में आप पैरों में फंगल इन्फेक्शन को कम करने के लिए इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.