डीएनए हिंदीः गर्मियों के मौसम में रसीले फलों की भरमार शुरू हो जाती है. ये सभी फल खाने में तो अच्छे होते ही हैं. इनमें कई पोषक तत्व भी होते हैं, जो शरीर को फायदा पहुंचाने के साथ ही हेल्दी बनाएं रखते हैं, लेकिन हर फल को खाने का एक सही तरीका और समय होता है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखें. नहीं तो इन फलों का फायदा नुकसान में बदल सकता है. आइए जानते हैं इन फलों को खाने का सही समय...
संतरा
संतरा सुबह और शाम को नहीं खाना चाहिए. इसका इन दोनों समय में सेवन शरीर को नुकसान दे सकता है. खाना खाने से कुछ समय पहले या बाद में संतरा खाने से ये भूख को बढ़ा देता है, वहीं बाद में इसका सेवन किया जाए तो ये खाना पचाने में मदद कर सकता है.
मौसंबी
मौसंबी इसको दोपहर में खा सकते हैं या इसका बना जूस भी पी सकते हैं. धूप में जाने से कुछ देर पहले नहीं तो धूप से आने के कुछ समय बाद मौसंबी खाना या जूस पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इससे बॉडी में पानी की मात्रा कभी भी कम नहीं होगी.
आम
आम की तासीर गर्म होती है. इसके ज्यादा सेवन से अक्सर दाने निकल आते हैं. आम को खाने से 6 7 घंटे तक पानी में अच्छे से भिगो कर रखें. इसके ठंडे हो जाने के बाद इसका सेवन किया जा सकता है.
नारियल पानी
नारियल पानी तो आप कभी भी पी सकते हो. यह पेट से संबंधित समस्या वालों के लिए रामबाण साबित होता है. वहीं नारियल पानी को कभी भी खाली पेट नहीं पीना चाहिए.
अंगूर
गर्मियों के मौसम में यही फल बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. अंगूर या अंगूर का जूस दोनों ही शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखने में मदद करते हैं. इसे खाने के तुरंत बाद धूप में ना जाएं या धूप से आने के बाद कुछ देर रुक कर इसका सेवन करें, याद रहे इसे खाने से पहले या बाद में तो खाया जा सकता है लेकिन खाने के साथ कभी भी अंगूर को ना खाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.