डीएनए हिंदी: दाद-खाज और खुजली ये सभी ऐसी समस्याएं हैं, जो एक बार हो जाए तो कई दिनों तक ठीक नहीं होती है और काफी ज्यादा परेशान करती हैं. बता दें कि दाद एक फंगल इन्फेक्शन है जो सिर, पैर, गर्दन या शरीर के किसी अंदरुनी भाग में कहीं भी हो (Ringworm Itching Treatment) सकता है. इतना ही नहीं, अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो यह तेजी से शरीर के अन्य जगहों पर भी फैलने लगता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताने वाले हैं, जो दाद-खाज की समस्या (Marigold) को जड़ से खत्म करने में मदद करता है. आप इसका इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते (Marigold Benefits For Skin) हैं और यह फूल भी आपको आसानी से कहीं भी मिल (Genda Flower For Skin) जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में...
दाद-खाज में फायदेमंद है गेंदे का फूल
दरअसल हम जिस नुस्खे की बात कर रहे हैं, उसके लिए हमें गेंदे के पौधों की पत्तियां चाहिए. ज्यादातर लोगों को लगता हैं कि गेंदे का फूल केवल घरों में सजावट करने के लिए और हार फूल माला बनाने के लिए ही काम में आता है. लेकिन आपको बता दे कि, यह दाद खाज खुजली जैसी बीमारी को भी जड़ से खत्म करने की ताकत रखता है. इसके इस्तेमाल से इस गंभीर समस्या से निजात पाया जा सकता है.
क्या हैं इसके फायदे
दरअसल गेंदे के फूल में कई सारी एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण होते हैं जो दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याओं को जड़ से दूर करने में मदद करते हैं. बता दें कि इसके इस्तेमाल का तरीका भी बेहद आसान है और इससे सालों पुरानी खुजली की समस्याएं को भी ठीक किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे करना है इसका इस्तेमाल...
ये है इस्तेमाल का सही तरीका
- इसके लिए सबसे पहले गेंदे की कुछ पत्तियों को लें और फिर पानी में डालकर उबाल लें.
- फिर उबालने के बाद ठंडा होने पर अपनी बॉडी में जहां खुजली है उस जगह पर लगाकर अच्छे से साफ कर लें.
- इसके अलावा गेंदे के फूल का रस निकालकर इसे पीसकर पेस्ट बाना लें.
- फिर इसे प्रभावित स्थान पर लगाकर थोड़ी देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें.
- फिर जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी की हेल्प से इसे अच्छी तरह साफ कर लें.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर