Goji Berry Benefits: नेचुरल इंसुलीन का काम करती है ये बेरी, डायबिटीज से लेकर कैंसर सेल्स को मारने का करती है काम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 14, 2023, 08:56 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Goji Berry Benefits: गोजी बेरी कई पोषक तत्वों जैसे-विटामिन्स, खनिज, आयरन, अमीनो एसिड और प्रोटीन से भरपूर होती है. यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है.

डीएनए हिंदी: गोजी बेरी (Goji Berry) एक छोटे लाल रंग का फल होता है. यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद (Goji Berry Benefits For Health) होता है बल्कि यह हमें कई बीमारियों के खतरे से भी बचाता है. इसका स्वाद खट्टा और मीठा होता है. गोजी बेरी को वुल्फ बेरी के नाम से भी जाना जाता है. गोजी बेरी (Goji Berry) कई पोषक तत्वों जैसे-विटामिन्स, खनिज, आयरन, अमीनो एसिड और प्रोटीन से भरपूर होती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण (Antioxidants) हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. चीन में इसका इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है. तो चलिए जानतें है कि यह गोजी बेरी (Goji Berry) के क्या फायदे होते हैं और यह किन बीमारियों से हमारी सुरक्षा (Goji Berry Benefits For Health) करती है. 

गोजी बेरी के फायदे (Goji Berry Benefits)
गोजी बेरी में कई सारे पोषक तत्व होते हैं इसलिए इसे सुपरफूड भी कहा जाता है. गोजी बेरी में पॉलीसेकेराइड, बीटा-कैरोटीन और फाइटोकेमिकल्स मौजूद होते हैं. गोजी बेरी में मौजूद फाइटोकेमिकल्स इसके फाइबर का स्रोत होता है यह हमारी बॉडी के इम्यून सिस्टम को सुधारने में मदद करता हैं. गोजी बेरी में मौजूद बीटा-कैरोटीन आंखों, हड्डियों और स्किन के लिए फायदेमंद होता है. गोजी बेरी का लाल रंग बीटा-कैरोटीन की वजह से ही होता है. 

इन समस्याओं को दूर करता है गोजी बेरी का सेवन (Goji Berry Consuming Removes These Problems)

डायबिटीज 
गोजी बेरी का सेवन करने से बल्ड शुगर लेवल कम हो जाता है. ब्लड शुगर लेवल कम करने के लिए गोजी बेरी का सेवन करना फायदेमंद होता है. यहीं वजह है कि डायबिटीज वाले लोगों को इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है. गोजी बेरी ब्लड में इंसुलिन और ग्लूकोज के स्तर को संतुलित करती है. 

लीवर को रखती है स्वस्थ
चीन में लोग लीवर के इलाज के लिए गोजी बेरी का इस्तेमाल करते हैं. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, गोजी बेरी लीवर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होती है. 

यह भी पढ़ें - Lohri Dishes: लोहड़ी पर खास तौर पर खाई जाती हैं ये 4 डिशेस, टेस्टी के साथ ही होती हैं हेल्दी

कैंसर से करती है बचाव
गोजी बेरी में मौजूद विटामिन सी, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट कैंसर कोशिकाओं से लड़ते हैं और कैंसर कोशिकाओं को मारते हैं. यह ट्यूमर को बढ़ने से रोकते हैं. गोजी बेरी कैंसर के मरीज को अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए इससे बहुत फायदा होता है.

इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद
गोजी बेरी का सेवन करने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. गोजी बेरी में मौजूद विटामिन ए और सी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. 

आंखों के लिए फायदेमंद होती है गोजी बेरी
गोजी बेरी का सेवन करना आंखों की रोशनी कम होने से बचाने के लिए और आंखों को बीमारियों से बचाने के लिए लाभकारी होता है. यह आंखों के विजन को अच्छा बनाए रखती है और आंखों को बीमारी से बचाती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.