Head Cancer Symptoms: गर्दन दर्द समेत ये 10 लक्षण हैं इस खतरनाक बीमारी के संकेत, न करें इग्नोर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 17, 2023, 07:40 PM IST

गर्दन दर्द समेत ये 10 लक्षण हैं इस खतरनाक बीमारी के संकेत, न करें इग्नोर 

Head Cancer Symptoms: शरीर में नजर आने वाले ये 10 लक्षण गंभीर गर्दन और सिर के कैंसर के संकेत हो सकते हैं. ऐसे में समय रहते इसका तुरंत इलाज करना बहुत ही जरूरी है.

डीएनए हिंदीः लेटने बैठना का गलत ढंग कई बार भयंकर गर्दन दर्द का कारण बनता है, आमतौर पर ये समस्या कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है. यह गंभीर समस्या नहीं है. लेकिन अगर गर्दन  का दर्द लंबे समय तक रह जाए या ठीक न हो तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. जी हां गर्दन में बार-बार या लंबे समय तक होने वाला दर्द नेक (Head Cancer Symptoms) और हेड कैंसर का लक्षण हो सकता है. इसलिए समय रहते इसके लक्षणों को पहचान कर तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए. क्योंकि ऐसा  दर्द गलत सिटिंग पोस्चर के कारण नहीं बल्कि सिर में कैंसर का लक्षण हो सकता है. इसलिए इसे भूलकर भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसे में अगर ये समस्या आपके साथ हो रही है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. आइए जानते हैं हेड कैंसर में दिखने वाले लक्षणों के बारे में...

नेक और हेड कैंसर के लक्षण

जानिए कारण

तंबाकू

तंबाकू के सेवन से गले और सिर के कैंसर के होने की संभावना बढ़ जाती है, यह कैंसर का सबसे बड़ा कारण है. इसलिए तंबाकू का सेवन जैसे सिग्रेट, खैनी, पान मसाला आदि का सेवन बंद कर दें.

इन 5 फूड्स को खाने से दिमाग की शक्ति हो जाएगी कम, नहीं मिलेगी किसी भी काम में सफलता

एचपीवी इंफेक्शन 

- एचपीवी के संक्रमण से भी गले और सिर के कैंसर होने की संभावना होती है और इसलिए इसकी वैक्सिन लेना बेहद जरूरी है.

- खतरनाक केमिकल एक्सपोजर

- इसके अलावा पेंट की गंध, लकड़ी के डस्ट आदि गले और सिर के कैंसर की वजह बन सकता है. ऐसे केमिकल्स से बचने की कोशिश करें

- खराब ओरल हाइजिन

ओरल हेल्थ का ठीक तरह से ख्याल न रखने से भी नेक और हेड कैंसर की संभावना बढ़ जाती है.  इसलिए ओरल हाइजिन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Head Cancer Symptoms Head Cancer Treatment neck pain Ear Infection Nose Bleeding Health News health tips