Fig Benefits: खराब पाचन से हाई बीपी तक, अंजीर खाने से दूर रहेंगी ये 5 बीमारियां, हड्डियों होंगी मजबूत

Written By Abhay Sharma | Updated: Jan 01, 2024, 08:20 AM IST

Health Benefits Of Anjeer

Anjeer Benefits: अंजीर न सिर्फ हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता हैं बल्कि कई अन्य बीमारियों में रामबाण दवा का काम करता है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे...

डीएनए हिंदीः अंजीर एक शक्तिवर्धक फूड है और इसीलिए, यह महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत ही लाभकारी माना जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सर्दियों के मौसम में दूध के साथ अंजीर खाने से शरीर को गर्मी मिलती है और शरीर की ताकत भी बढ़ती है. बता दें कि अंजीर का फल खाने के (Anjeer Benefits) अलावा इसके सूखे टुकड़ों को मेवे की तरह इस्तेमाल किया जाता है. अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स के अलावा पॉलीफेनोल्स और डाइटरी फाइबर भी पाया जाता है और ये सभी तत्व इसे सर्दियों के लिए एक बेहतरीन फूड बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने शरीर में चमत्कारी बदलाव देखना चाहते हैं तो अपनी डाइट में अंजीर को जरूर शामिल करें. अंजीर न  (Anjeer For Bones) सिर्फ हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता हैं बल्कि कई अन्य बीमारियों में रामबाण दवा का काम करता है. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे...

पाचन को सुधारे 

आजकल खानपान में गड़बड़ी और अन्य कई कारणों से लोगों को पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, इससे पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती है. बता दें कि अंजीर में आच्छी मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन को सुधारने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप पाचन-पेट से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं तो डाइट में अंजीर जरूर शामिल करें..  

कोलेस्ट्रॉल, पेट की बीमारियों में दवा का काम करते हैं भुने हुए अलसी के बीज, डाइट में करें शामिल

वजन रहता है कंट्रोल

अंजीर वजन को कंट्रोल रखने में मदद करता है, यह भूख को कम कर सकता है जिससे वजन बढ़ने की समस्या नहीं होती है. ऐसे में अगर आप बढ़ते वजन की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना इसका सेवन शुरू कर दें.

दिल  के लिए है फायदेमंद

बता दें कि अंजीर में मौजूद पोटैशियम हृदय स्वास्थ्य को सुधारने में मदद कर सकता है और रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायक होता है. इससे दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम होता है. 

जानें अन्य फायदे

अंजीर में कई ऐसे अंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कैंसर से बचाव में मदद कर सकते हैं.

शरीर के इन हिस्सों में दर्द-सूजन को हल्के में न लें महिलाएं, हो सकता है इस बीमारी का खतरा

इसके अलावा सुपारीन, ग्राइटोनिन, और सेरोटोनिन के तत्वों के कारण अंजीर का सेवन मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकता है और तनाव को कम करता है.

वहीं अंजीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस के उच्च स्तर हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.