डीएनए हिंदी: गाजर सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, सर्दियों में इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियां दूर रहती हैं. अमतौर पर बाजार में लाल गाजर (Benefits Of Black Carrot) ज्यादा मिलता है, लेकिन क्या आप काली गाजर के बारे में जानते हैं. बता दें कि सर्दियों में मिलने वाली काली गाजर सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके सेवन से भी (Black Carrot Nutrition) कई बीमारियां पास नहीं फटकती हैं. बता दें कि, काली गाजर में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन-ए, विटामिन-सी, मैंगनीज, विटामिन-बी जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं और इसलिए सर्दियों में (Black Carrot) काली गाजर खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसलिए इस मौसम में अपनी डाइट में काली गाजर जरूर शामिल करें. आइये जानते हैं इससे होने वाले फायदे...
हार्ट के लिए है फायदेमंद
काली गाजर हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसलिए दिल के मरीजों को ठंड के मौसम में काली गाजर जरूर खाना चाहिए. बता दें कि इसमें एंथोसायनिन पाया जाता है, जो दिल को मजबूत बनाए रखने में बहुत ही मददगार होता है.
सर्दियों की डाइट में जरूर शामिल करें ये 6 पोषक तत्व, बॉडी से लेकर मेंटल हेल्थ तक रहेगी दुरुस्त
ब्लड सर्कुलेशन ठीक करे
बता दें कि काली गाजर खून साफ करती है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है. ऐसे में एनिमिया के मरीज डाइट में काली गाजर को शामिल करेंगे तो इससे उनकी ये समस्या दूर होगी.
कंट्रोल में रखे ब्लड शुगर लेवल
काली गाजर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को काली गाजर जरूर खानी चाहिए.
आंखों के लिए भी है फायदेमंद
काली गाजर आंखों के लिए भी वरदान है और इसके सेवन से आंखों की रोशनी बेहतर होती है. बता दें कि चश्मा हटाने में यह कारगर साबित हो सकती है.
डायबिटीज से कोलेस्ट्रॉल तक, रोज ग्रीन काॅफी पीने से दूर रहती हैं ये 5 बीमारियां
वजन करे कंट्रोल
बता दें कि काली गाजर का सेवन करने से वजन कंट्रोल में रखा जा सकता है. ऐसे में अगर इसे डाइट में शामिल किया जाए तो इससे बॉडी फिट रखने में मदद मिलती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.