डीएनए हिंदीः सर्दियों के मौसम में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसका सबसे बड़ा कारण है सुस्त लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव. दरअसल, इस मौसम में ठंड के कारण लोगों की फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है और खानपान पर भी लोग (Fenugreek Seeds Benefits) खास ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में सर्दियों में इम्यूमिटी को बूस्ट करने और खांसी-जुकाम से लड़ने के लिए डाइट में कुछ गर्म चीजें लेने की सलाह दी जाती है. आपको बता दें कि आप इसके लिए मेथी के (Benefits Of Fenugreek) दानों का सेवन कर सकते हैं. बता दें कि पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से बचा सकते हैं. दरअसल इन बीजों में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट गुण पार्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का जोखिम कम करते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे...
सर्दी से बचाए
बता दें की मेथी आपको सर्दी लगने से भी बचाती है. ऐसे में इसका प्रतिदिन किसी न किसी रूप में सेवन करने से सर्दी का बचाव होता है और आप इस मौसम की आम स्वास्थ्य समस्याओं से बच जाते हैं.
यह भी पढ़ें : अनिद्रा, गठिया और खराब पाचन समेत इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है जायफल, ऐसे करें इस्तेमाल
दिल को रखे हेल्दी
मेथी का सेवन करने से दिल की बीमारियों को भी दूर रखने में मदद मिलती है. ऐसे में यह दिल का दौरा पड़ने की संभावना को बेहद कम कर देता है. इससे आप अपने दिल को बिल्कुल स्वस्थ रखते हैं.
डाइबिटीज रहता है कंट्रोल
इसके अलावा डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए मेथी दाने बेहद फायदेमंद है. अगर आप रोजाना सुबह-शाम इन्हें पानी में भिगोकर उस पानी का सेवन कर लिया जाए तो इससे डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इससे ब्लड में शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
एंटी बैक्टीरियल गुण से भरपूर
बता दें कि सर्दियों में अक्सर खांसी-जुकाम लोगों को जकड़ लेता है और ऐसे में एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर मेथी दानों का सेवन करने से शरीर कई प्रकार के संक्रमण से बचा रहता है. इसके अलावा सुबह-सवेरे उठकर इसका पानी पिएंगे तो ये शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करेगा.
यह भी पढ़ें : बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण
पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं
इसके अलावा पेट से जुड़ी ऐसी कई दिक्कतें हैं, जिन्हें मेथी के दानों के सेवन से दूर किया जा सकता है. बता दें कि मेथी के दानों का पानी खासतौर से पेट के दर्द, एसिडिटी और अपच की दिक्कत से छुटकारा दिलाने में असरदार होता है. ऐसे में अलग-अलग सब्जी और डिशेज में भी मेथी के दाने डालकर खाए जा सकते हैं.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.