High Blood Pressure: शरीर के इन 3 हिस्सों में दर्द है ब्लड प्रेशर के एडवांस स्टेज का संकेत

ऋतु सिंह | Updated:Jul 22, 2022, 01:59 PM IST

इन 3 जगहों पर होने वाला दर्द हाइपरटेंशन का है खतरनाक लक्षण 

हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की वजह से दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. इसकी बड़ी वजह है हमारे शरीर से मिलने वाले संकेतो को नजरअंदाज कर देना. आइए आपको हाई बीपी के उन गंभीर संकेतों (High Blood Pressure Sign) के बारे में बताएं जो दर्द (Pain) के रूप में सामने आते हैं. शरीर में तीन जगह दर्द बताता हैं कि आपका ब्‍लड प्रेशर लेवल एंडवांस स्‍टेज (Advance Stage) में है.

डीएनए हिंदी: हाई ब्लड प्रेशर का कोई चेतावनी संकेत न मिलने से लोगों को लंबे समय तक पता ही नहीं चल पाता कि वे इस समस्या से ग्रस्त हैं. जब पानी सिर के ऊपर पहुंच जाता है तब कुछ लक्षण उभरने शुरू होते हैं. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है. कभी कभी पेट, जांघों और पैरों में होने वाले दर्द हाई बीपी के एडवांस स्टेज की जटिलताओं की ओर इशारा करते हैं.

अगर इन्हें नजरअंदाज किया गया तो ज्यादा खतरा पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (PAD) होने का रहता है. PAD के चलते पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों में समस्या बढ़ सकती है. इस स्थिति को खतरनाक माना जाता है और पीड़ित की मौत भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें:  Blood clots: आपकी फेवरेट कॉफी बढ़ाती है ब्‍लड क्‍लॉटिंग का खतरा - Reports

विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि अगर हाई बीपी है तो ब्लड वेसल्स में प्लेक (कोलेस्ट्रॉल से बना मोम जैसा तत्व) जमा होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे धमनियां संकरी हो जाती हैं और खून का बहाव धीमा पड़ने लगता है. PAD की वजह से पैरों में दर्द होता है और कसरत के दौरान खिंचाव आने का भी खतरा रहता है. पैरों में कमजोरी भी महसूस होती है. 

इसके साथ-साथ पेट, जांघों और पैरों में भी PAD की वजह से दर्द बना रह सकता है. पैर के निचले हिस्से में ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है क्योंकि कसरत के दौरान टखने वाले हिस्से को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है. पैरों में मौजूद संकरी और जाम धमनियों से ब्लड फ्लो कम होने से दर्द और खिंचाव होता है. इस वजह से चलते या सीढ़ियां चढ़ते समय भी आपके पैरों की मांसपेशियां दर्द और थकान महसूस करती हैं. 

यह भी पढ़ें:  Heart Disease: पैरों का हाल बता देगा दिल हो रहा कमजोर, बढ़ रहा अटैक का खतरा

कैसे दूर करें हाई बीपी

ब्लड प्रेशर को नॉर्मल बनाना बहुत जरूरी है ताकि आप स्ट्रोक, हार्ट अटैक या डायबिटीज की जटिलताओं को दूर किया जा सके. इसके लिए खाने में सोडियम की मात्रा कम करना जरूरी है, जो शरीर में पानी के ठहराव की वजह बनता है. ऐसे खाद्य पदार्थों को खाने से बचना चाहिए जिनमें सोडियम ज्यादा पाया जाता है. शरीर के वजन पर भी ध्यान देना चाहिए और इसे घटाने की कोशिश करनी चाहिए. ब्लड प्रेशर नॉर्मल करने के लिए ये ज्यादा सटीक तरीका माना जाता है. इससे हमारी धमनियों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

blood pressure High Blood Pressure Sign pain