High BP In Children: बड़े ही नहीं, हाई बीपी की चपेट में आ रहे हैं बच्चे, जानें लक्षण और बचाव का तरीका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 24, 2023, 07:17 AM IST

बड़े ही नहीं, हाई बीपी की चपेट में आ रहे हैं बच्चे, जानें लक्षण और बचाव का तरीका

High BP Problem In Children: बड़ी उम्र के लोगों में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हाई बीपी की समस्या आम है. लेकिन, आजकल इसकी चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं. यहां जानिए लक्षण और बचाव का तरीका 

डीएनए हिंदीः खानपान में गड़बड़ी और तेजी से बदलती लाइफ़स्टाइल की (High BP) वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ रहा है. जिनमें से हाई बीपी, शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां आम हैं. आज हम बात कर रहे हैं बढ़ते हाई ब्लड की समस्या के बारे में, जिसकी चपेट में न केवल बड़े बल्कि बच्चे भी आ रहे हैं. जी हां सबसे बड़ी चिंता की बात यही है कि (High BP Symptoms in Child) अब बच्चे भी हाई बीपी (High BP in Children) के शिकार हो रहे हैं. बता दें कि बच्चों में हाई बीपी के संकेत शुरू से ही नजर आने लगते हैं और अगर समय पर इनकी पहचान कर ली जाए तो उन्हें गंभीर स्थिति से बचाया जा (High BP Symptoms) सकता है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बता रहे हैं कि बच्चों में हाई बीपी के लक्षण क्या हैं और साथ ही जानेंगे इसके कारण और बचाव के बारें में...

क्या हैं बच्चों में हाई बीपी के लक्षण

  • उल्टी की समस्या 
  • हार्ट बीट का तेज होना 
  • सांस लेने में समस्या होना 
  • अचानक से तेज या सिरदर्द होना
  • अचानक से खूब पसीना होना

क्या है वैरिकोज वेन्स? जिससे फूलने लगती हैं हाथ-पैर की नसें, जानें लक्षण

इन बच्चों में हाई बीपी का खतरा

ऐसे बच्चे जिनमें जन्म से ही दिल से जुड़ी बीमारी होती है या जिनका वजन अधिक होता है, उनमें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है. इसके अलावा अगर जन्म से समय बच्चा कमजोर है तो भी वह हाइपरटेंशन की चपेट में आ सकता है. ऐसे में अगर समय रहते इसकी पहचान कर सही इलाज न कराया जाए तो हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ सकता है और कई मामलों में उन्हें स्ट्रोक का भी रिस्क रहता है.

क्या है कारण 

बता दें कि बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या जेनेटिक हो सकती है और जब बच्चे की उम्र 5 से 10 साल की होती है तो उनमें बीपी बढ़ने के कुछ संकेत दिखने लगते हैं. हालांकि, बड़ी उम्र के लोगों की तुलना में बच्चों में बीपी की समस्या के केस कम ही देखने को मिलते हैं. इसके अलावा गड़बड़ खानपान और खराब लाइफ़स्टाइल इसका कारण हो सकता है.

हड्डियों पर जंक लगा रहा वायु प्रदूषण, ये 8 चीजें ज्वाइंट्स की जकड़न और कमजोरी करेंगी दूर

क्या है बचाव का तरीका 

-बच्चों का वजन रखें कंट्रोल 
-खाने में नमक का इस्तेमाल कम करें.
-बच्चे के खानपान पर खास ध्यान दें.
-नियमित तौर पर चेकअप जरूर कराएं
-साथ ही हाई बीपी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर