High Blood Sugar Sign: पैरों में होने वाली ये तकलीफ डायबिटीज का करती है इशारा, शुगर बढ़ने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 28, 2024, 08:40 AM IST

Blood Sugar Symptoms

अगर आपको लगता है कि डायबिटीज (Diabetes) में ब्लड शुगर बढ़ने (High Blood Sugar) पर केवल बार-बार प्यास लगना (Frequent Feeling of Thirst), पेशाब का आना (Urination) या मुंह का सूखना (Dry Mouth) ही होता है तो इसके लक्षण आपको पैरों में (Diabetes Sign in Leg) भी मिल सकते हैं जो बेहद सामान्य से लग सकते हैं.

डायबिटीज रोगियों को ब्लड शुगर कंट्रोल में रखने के लिए हमेशा सतर्क रहना चाहिए. क्योंकि  शरीर में लंबे समय तक अगर शुगर हाई रहे तो जोड़ों और मांसपेशियों में जटिलताएं पैदा होती हैं और किडनी से लेकर आंखों तक पर इसका बुरा असर पड़ता है.

इसलिए जरूरी है कि डायबिटीज के बढ़ने के संकेतों पर नजर रखा जाए. शुगर बढ़ने के कुछ संकेत हर किसी को पता होते हैं लेकिन आज हम जिन लक्षणों के बारें में बताएंगे जो पैरों में नजर आते हैं. आइए जानते हैं कि डायबिटीज के कारण पैरों में क्या लक्षण दिखत हैं और क्यों?
 
क्या डायबिटीज के कारण पैरों में दर्द हो सकता है?
डायबिटीज के कारण पैरों में दर्द हो सकता है. क्रोनिक डायबिटीज के साथ, आपकी मांसपेशियों के आसपास की नसें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. इस स्थिति को 'डायबिटिक न्यूरोपैथी' कहा जाता है. डायबिटीज न्यूरोपैथी के कारण पैरों में दर्द हो सकता है, जिससे चलना और सक्रिय रहना मुश्किल हो सकता है.
 
डायबिटीज न्यूरोपैथी घाव और संक्रमण जैसी अधिक गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकती है. जब संक्रमण बहुत गंभीर होता है, तो पैर के ऊतक मर जाते हैं. इस स्थिति में मरीज का पैर या निचला पैर काटना पड़ता है.
 
डायबिटीज न्यूरोपैथी बहुत गंभीर हो सकती है. इसलिए, अगर आपको हल्के लक्षण भी महसूस होने लगें तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
 
डायबिटीज न्यूरोपैथी लक्षण

  1. पैरों में जलन होना
  2. पैर में दर्द और ऐंठन
  3. झुनझुनी और चुभन महसूस होना
  4. हल्के स्पर्श या मोज़े और जूते आदि पहनने पर प्रतिक्रिया के रूप में दर्द होना.
  5. पैरों में छाले या गांठ का होना

 डायबिटीज के कारण पैरों में दर्द होना आम बात है, लेकिन अगर दर्द बढ़ जाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है. ऐसे मामलों में अपने विशेषज्ञ से सलाह लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.