डीएनए हिंदी: डायबिटीज का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. यह बुजुर्ग से लेकर युवाओं को भी प्रभावित कर रहा है. इसके पीछे की वजह से खराब लाइफस्टाइल और खानपान है. इसकी वजह से शरीर यह जिंदगी भर दर्द देने वाली घातक बीमारी घर कर जाती है. यह आंखों से लेकर शरीर की नसों और अंगों को प्रभावित करती है. इसमें ब्लड शुगर हाई ही नहीं, कई बार ग्लूकोज लेवल डाउन होने पर डायबिटीज मरीज कोमा में पहुंच जाता है. इस स्थिति को ही हाइपोग्लाइसेमिया का जाता है. हालांकि इसे समय रहते पहचानने पर कंट्रोल कर कोमा जैसी स्थिति से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं कितना खतरनाक होता है हाइपोग्लाइसेमिया, इसके लक्षण और बचाव...
वैसे तो हाई ब्लड शुगर से परेशान डायबिटीज मरीजों के लिए मीठा जहर का काम करता है, लेकिन हाइपोग्लाइसेमिया जैसी स्थिति में मीठे का सेवन ही आपको गंभीर स्थिति में जानें से बचा सकता है. इसकी वजह ग्लूकोज का बॉडी में बेहद कम हो जाना है. इसे शरीर की एनर्जी खत्म हो जाती है. इसके कुछ लक्षण भी दिखने लगते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानने पर इलाज किया जा सकता है.
एक दो नहीं, 10 बीमारियों को दूर करती है कच्ची हल्दी, फायदे जान चौंक जाएंगे आप
इन लक्षणों से ब्लड में ग्लूकोज लेवल के लो होने का चलता है पता
किसी भी व्यक्ति को काफी लंबे समय से डायबिटीज होने पर शरीर में ग्लूकोज लेवल कम हो सकता है. इस स्थिति में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इनमें दिल की धड़कन तेज होना, चिड़चिड़ापन, बहुत ज्यादा थकान, चिंता, भूख न लगना, स्किन कलर पीला पड़ना, बेहोशी सी महसून होना, बहुत जल्द पसीना आना, घबराहट होने के साथ ही कंपकंपी और बोलने में दिक्कत होना. इन लक्षणों को देखते ही समझ लें कि आप हाइपोग्लाइसेमिया की जद में आ गए हैं. यह सभी हाइपोग्लाइसेमिया के लक्षण हैं. इसमें शरीर का ग्लूकोज लेवल बेहद डाउन हो गया है.
हाइपोग्लाइसेमिया में करें ये काम
शरीर में हाइपोग्लाइसेमिया के लक्षण दिखने पर आनन फानन में अपना ग्लूकोज लेवल चेक करें. साथ ही डॉक्टर से इलाज लें. इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट से भरपूर फूड्स का सेवन कर लें. इसे ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाएगा. कार्बोहाइड्रेट फूड्स मीठा जूस, शहद, ग्लूकोज, जेल बींस शामिल हैं. इन्हें लेने से आराम मिल सकता है. वहीं कई बार स्थिति गंभीर होने पर ग्लूकोज का इंजेक्शन देने की जरूरत भी पड़ती है. यह डायबिटीज की बेहद गंभीर स्थिति है.
खट्टी चीज ही नहीं, इन 5 सब्जियों से भी मिलता है भरपूर विटामिन सी, मजबूत होती है इम्यूनिटी
इन लोगों को होता है हाइपोग्लाइसेमिया का खतरा
हाइपोग्लाइसेमिया का सबसे ज्यादा खतरा लंबे समय से डायबिटीज से ग्रस्त लोगों होता है. इनके इलाज के दौरान भी हाइपोग्लाइसेमिया हो सकता है. इसके अलावा ज्यादा शराब पीने से, पैंक्रिया में ट्यूमर होने से, ज्यादा शराब पीने के अलावा किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने पर हाइपोग्लाइसेमिया हो सकता है, जो बेहद खतरनाक है. यह व्यक्ति को कोमा में पहुंचा सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.