Karwa Chauth Vrat: डायबिटिक महिलाएं व्रत खोलने से पहले जान लें ये जरूरी टिप्स, नहीं बढ़ेगा शुगर

सुमन अग्रवाल | Updated:Oct 13, 2022, 04:28 PM IST

अगर डायबिटिक महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो उन्हें कई बातों का ध्यान रखना होगा, क्या खाएं, कैसे खोलें अपना व्रत इन चीजों को जान लें

डीएनए हिंदी: Karwa Chauth Vrat Tips For Diabetes Women- हर सुहागिन महिलाएं Karwa chauth का व्रत रखना चाहती हैं और शायद रखती भी हैं लेकिन परेशानी उनको आती है जो डायबिटीज (Diabetes) की मरीज हैं. उनके लिए एक दिन का उपवास भी जोखिम भरा हो सकता है. फिर भी वे अपने पति के लिए ये व्रत जरूर रखती हैं. अगर वे व्रत रखती भी हैं तो कुछ बातों का अगर वे ख्याल रखें तो उनका शुगर लेवल ना ही बढ़ेगा और ना ही एकदम से कम हो जाएगा. आईए जानते हैं किन टिप्स से वे व्रत के दिन ठीक रह सकती हैं और बाद में भी उन्हें परेशानी नहीं होगी. आपको बता दें कि आज करवा चौथ का व्रत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है.  

अगर डॉक्टर की मानें तो डायबिटीज के मरीज (Diabetes) को दिन में खाने की ओर से ज्यादा गैप नहीं देना चाहिए, कुछ ना कुछ खाते रहना चाहिए, जिससे उनका शुगर लेवल (Sugar Level) मेंटेन रहे लेकिन अगर वे गैप करते हैं तो मुश्किल हो जाती है, इस व्रत में आपको निर्जला रहना होता है, ऐसे में उनके लिए मुश्किल हो जाती है 

यह भी पढ़ें- करवा चौथ की व्रत कथा जरूर पढ़ें, करवा माता की कहानी जरूर सुनें 

इन बातों का है खतरा

महिलाएं आज के दिन पानी बिल्कुल नहीं पीती हैं और कुछ खाती भी नहीं हैं, जबकि कई घंटों तक भूखे रहने से शुगर पेशेंट महिलाओं को ज्यादा नुकसान हो सकता है.

चांद दिखने के बाद एकसाथ ज्यादा खाना खाने से शुगर लेवल एकदम बढ़ने का खतरा रहता है, व्रत की वजह से हाइपोग्लाइसीमिया का खतरा भी बढ़ सकता है, शरीर में व्रत की वजह से पानी की कमी भी हो सकती है और हाइपोटेंशन भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- पार्टनर को दें आज के दिन की बधाई, ऐसे करें विश 

क्या करें 

Karwa Chauth Vrat 2022: कल है करवा चौथ का व्रत, पूजन विधि, सामग्री, चांद देखने का शुभ मुहूर्त, कथा, पूरी डिटेल्स यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

karwa chauth vrat 2022 karwa chauth diabetic women karwa chauth fasting tips