Kidney Health: गुर्दे की सेहत को बेहतर करेंगे ये 5 ड्रिंक्स, किडनी की सारी गंदगी को कर देंगे बाहर

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 21, 2024, 06:48 AM IST

Kidney Detox

Kidney Detox Drinks: शरीर में जमा टॉक्सिंस किडनी डिजीज को बढ़ावा देते हैं. इन्हें डिटॉक्स करने के लिए इन हेल्दी ड्रिंक्स को पी सकते हैं.

Healthy Drinks for Kidney: किडनी शरीर से गंदे टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करती है. अगर किडनी खराब हो जाती है तो इस प्रक्रिया में बाधा आती है. इसके कारण शरीर के अंदर टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं. यह सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.

शरीर में जमा यह टॉक्सिंस किडनी डिजीज को बढ़ावा देते हैं. किडनी की हेल्थ का प्रभावित करना ओवरऑल हेल्थ के लिए बुरा होता है. आप किडनी को डिटॉक्स करने के लिए इन 5 हेल्दी ड्रिंक्स को पी सकते हैं. इन्हें पीने से शरीर से गंदे टॉक्सिंस को बाहर निकल जाएंगे.

किडनी डिटॉक्स के लिए ड्रिंक्स
पपीते-मौसंबी का जूस

मौसंबी और पपीता दोनों चीजों का मिक्स जूस पी सकते हैं. इन दोनों का जूस पीने से किडनी की सफाई में मदद मिलती है. पपीते में पपैन नामक एंजाइम और मौसंबी में विटामिन सी होता है. यह किडनी स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं.


सर्दी में दिल को स्वस्थ रखना है तो इन गलतियों से बचें, वरना लगाने पड़ सकते हैं अस्पताल के चक्कर


नींबू और पानी
नींबू पानी पीने से भी किडनी डिटॉक्स कर सकते हैं. आप 2 गिलास गुनगुने पानी में 1 नींबू मिलाकर पिएं. ऐसा करने से आप किडनी स्टोन की समस्या को भी कम कर सकते हैं.

अदरक-नींबू की चाय
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं और नींबू में सिट्रिक एसिड होता है. इन दोनों चीजों की चाय पीने से किडनी को हेल्दी रखने में मदद मिलती है.

तुलसी की चाय
तुलसी के पत्तों की चाय बनाकर पीना हेल्थ के लिए अच्छा होता है. तुलसी में टॉक्सिंस साफ करने वाले गुण पाए जाते हैं. यह किडनी को साफ करने में मदद करती है.

अनानास का जूस
अनानास का जूस पीने से किडनी के टॉक्सिंस को बाहर निकाल सकते हैं. यह बॉडी हाइड्रेटेड रखने और किडनी साफ करने में मदद करता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.