Liver Infection Symptoms: पेट में सूजन समेत ये 7 लक्षण लिवर इंफेक्शन के हैं संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 02, 2023, 01:07 PM IST

पेट में सूजन समेत ये 7 लक्षण लिवर इंफेक्शन का है संकेत

Liver Infection Symptoms: लिवर इंफेक्शन के लक्षणों को लंबे समय तक नजरअंदाज करने से लिवर फेलियर समेत सेहत से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसे नजरअंदाज न करें...

डीएनए हिंदी: शरीर को सेहतमंद बनाए रखना है तो लिवर का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि लिवर न केवल पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाता है, बल्कि यह पोषक तत्वों के भंडारण के साथ ही शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन (Liver Infection) खराब लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण आजकल लोग लिवर से जुड़ी कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते है. इससे लिवर में इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है. लिवर में इंफेक्शन की समस्या को लंबे समय तक नजरअंदाज (Liver Infection Symptoms) करने से लिवर फेलियर समेत सेहत से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं इसके लक्षणों (Liver Infection Signs) के बारे में... 

लिवर इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं 

  • शुरुआती दिनों में तेज पेट दर्द की समस्या
  • कुछ मामलों में पेट में सूजन की समस्या 
  • पीलिया की समस्या 
  • स्किन पर रैशेज और खुलजी की समस्या 
  • पेशाब के रंग में बदलाव नजर आना
  • भूख न लगने की समस्या
  • उल्टी और मतली जैसी समस्या

क्या है लिवर में इंफेक्शन होने का  कारण 

लिवर में इंफेक्शन होने का सबसे बड़ा कारण है वायरस और पैरासाइट इंफेक्शन है, ये लिवर को काफी अंदर तक डैमेज कर देते हैं. इतना ही नहीं ये लिवर सेल्स से जरिए दूसरे हिस्सों तक पहुंच जाते हैं. इसके अलावा गंदा खाना या पानी, हेपेटाइटिस A, B, C के कारण भी लिवर में इंफेक्शन हो सकता है. बता दें कि यह जिस व्यक्ति को इंफेक्शन है उसके संपर्क में आने से भी फैलता है. साथ ही इम्यून की बीमारी या फिर बाइल डक्ट से जुड़ी बीमारियों की वजह से भी इसका खतरा बढ़ जाता है.

लिवर इंफेक्शन से कैसे करें बचाव 

लिवर इंफेक्शन से बचाव के लिए सबसे पहले मरीजों को अपने लाइफस्टाइल में बदलाव की जरूरत होती है, जो लोग शराब और धूम्रपान करते हैं उन्हें तुरंत अपनी आदत छोड़ देनी चाहिए. इसके अलावा तेल-मसालों का कम से कम सेवन करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, चीनी का सेवन कम करें, वजन कंट्रोल करें और एक्सरसाइज पर खास ध्यान दें.  

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर