Low Blood Pressure: सिर घूमना और धड़कन का बढ़ना लो बीपी का गंभीर संकेत, ऐसे करें तुरंत कंट्रोल

ऋतु सिंह | Updated:Oct 15, 2022, 08:55 AM IST

सिर घुमना और धड़कन का बढ़ना लो बीपी का गंभीर संकेत
 

लो ब्लड प्रेशर के संकेत अगर समय रहते पहचान लिया जाए तो जान बच सकती है. जानें कि अगर बीपी अचानक से लो हो जाए तो कैसे तुरंत नार्मल करें.

डीएनए हिंदीः हाई या लो दोंनो ही बीपी जानलेवा होते हैं अगर इन्हें समय रहते कंट्रोल न किया जाए. सामान्य रूप से ब्लड प्रेशर 120/80 होता है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इसमें कुछ प्वाइंट का इजाफा हो जाता है और तब भी इसे सामान्य समझा जाता है लेकिन अगर बीपी की रेंज 90/60 से नीचे चला जाता है तो ये लो बीपी या हाइपोटेंशन कहलाता है. 140/90 से अधिक बीपी को हाई ब्लड प्रेशर होता है और  दोनों स्थितियों में जान स्ट्रोक, पैरालायसिस अटैक या दिल के दौरे की संभावना रहती है. 

यह भी पढ़ेंः Low Blood Pressure : शहद के साथ इन चूर्ण को खाते ही दूर होगी लो ब्लड प्रेशर की समस्या

लो ब्लड प्रेशर के लक्षण
अचानक से दिल की धड़कन बढ़ जाता और घबराहट होना
उठते-बैठते सिर का घुमना या सिर में दर्द बने रहना
बेहोशी सा महसूस होना
आंखों से धुंधला दिखना देना
मिचली सी महसूस होते रहना
बेहद थकान और नींद सी आना
एकाग्रता में कमी महसूस होना

इनमें से अगर आपको दो या तीन लक्षण महसूस हो रहे तो सबसे पहले अपनी बीपी की जांच कराएं. क्योंकि लो बीपी से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी फेल होने का खतरा हो सकता है. यही नहीं अचानक बेहोशी से गिरने पर चोट लगने का खतरा भी बना रहता है. 

यह भी पढ़ेंः Heart Friendly Salads: हाई कोलेस्ट्रॉल से लेकर बीपी तक को कंट्रोल करते हैं ये 5 हेल्‍दी और टेस्‍टी सलाद

बीपी अचानक लो हो जाएं तो कैसे करें नार्मल

यह भी पढ़ेंः High BP Warning: बीपी की दवा नहीं करेगी काम अगर खून में कम हो जाए यह मिनरल

लो बीपी के कारण भी जान लें

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

low blood pressure Low BP blood pressure control diet cough syrup health tips