डीएनए हिंदीः पुरुषों की लिंग में शिथलथा और सेक्स से मन का उचना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का ही संकेत होता है. कई बार जब नसों में ब्लॉकेज बढ़ती है तो टेस्टेस्टेरॉन का लेवल भी घटता है, इससे सेक्स की इच्छा कम होने लगती है. इतना ही नहीं हाई कोलेस्ट्रॉल की दवा का साइड इफेक्ट भी लो लिबिडो यानी कामेच्छा की कमी होती है.
नसों में जब भी वसा का स्तर बढ़ता है तो ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने लगता है. इससे शरीर के हर अंग तक खास कर कमर के नीचे खून का प्रवाह सही नहीं हो पाता है. नीचे से उपर खून का प्रवाह बहुत धीमा होता है इससे पैरों में दर्द और मांसपेशियों में तनाव कम महसूस होता है. पुरुषों को अगर सेक्स से जुड़ी दो समस्याएं नजर आ रही तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ये नसों में वसा की ब्लॉकेज और हार्ट अटैक के खतरे का साफ संकेत है.
कुछ सेकेंड्स में ही नसों को सिकोड़ देगी ये एक चीज, हाई ब्लड प्रेशर वालों का खतरा ज्यादा
नसों में ब्लॉकेज का ये संकेत पुरुषों में है घातक
अगर आपको सेक्स की इच्छा हो रही लेकिन आपके लिंग में तनाव महसूस नहीं हो रहा है या लिंग में तनाव पूरी तरह से नहीं आ रहा है तो संभव है ऐसा ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत के कारण हो रहा है और इसके पीछे वजह हाई कोलेस्ट्रॉल हो सकता है.
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की एक स्टडी के अनुसार अगर आपकी सेक्स की इच्छा अचानक से कम होती जा रही है और कामेच्छा जागृत करने के सारे प्रयास फेल हो रहे तो इसका मतलब है कि आपका टेस्टेस्टेरॉन लेवल बहुत नीचे चला गया है. इसके पीछे भी हाई कोलेस्ट्रॉल ही जिम्मेदार होता है और ये खतरानाक संकेत है. जब मस्तिकष्क में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है तो हार्मोंस पर भी असर पड़ता है और कई बार नसों की ब्लॉकेज के कारण सेक्स उत्तेजना भी प्रभावित होने लगती है.
Cholesterol Diet Chart: कड़ाके की ठंड में भी नसों में जमी वसा पिघला देंगी ये 5 चीजें, गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ेगा
हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण स्लो ब्लड सर्कुलेशन के ये लक्षण भी जान लें
वैरिकोज वेन्स का होना यानि बड़ी, क्षतिग्रस्त और सूजी हुई नसें पैरों में नजर आती हैं. कई बार इससे पैरों में बेतहाशा दर्द भी होता है. ये वेन्स अक्सर पैरों और पैरों के पंजे पर दिखाई देती हैं. इसके अलावा…
अचानक से या बार-बार हाथ-पैरों का सुन्न होना
- हाथों और पैरों में झुनझुनी या सुई सी चुभन महसूस होना
- हाथ और पैर अचानक से सूजन का आना या सूजन बने रहना
- बिना मेहनत के भी थकान महसूस होना
- काम में एकाग्रचित न हो पाना या घबराहट महसूस होना
- स्किन का रंग में बदलना पीला या नीला पड़ना
- जोड़ों में दर्द, अकड़न, चटक के साथ ही मांसपेशियों खिंचाव महसूस होना
- पैरों में नसों का उभरना या स्किन पर नील पड़ना
- कब्ज-गैस और एसिडिटी की शिकायत रहना
Cholesterol : ये पत्तियां रोज चबाना कर दें शुरू, नसों में जमी जिद्दी वसा पानी की तरह पिघल जाएगी
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर