डीएनए हिंदीः अगर आप दोपहर के समय खाते हुए 5 तरह की गलतियां रोज कर रहे हैं तो संभव है कि आप कई तरह की बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. दिन भर के विभिन्न भोजनों में से दोपहर के भोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस मिल से पर्याप्त पोषण एवं ऊर्जा एकत्रित की जानी चाहिए.
लेकिन समस्या यह है कि हममें से कई लोग दोपहर के भोजन के प्रति बहुत उदासीन होते हैं. यहां तक कि कई लोग रोजाना दोपहर का खाना खाते समय गलतियां करते हैं जिसका स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस कारण कई पुरानी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा भी बढ़ जाता है. तो चलिए जान लें कि लंच के समय किन गलतियों से बचना जरूरी है.
1. हर दिन अलग समय पर खाना
कभी दोपहर दो बजे तो कभी चार बजे खाने की आदत है तो उसे बदल लें. अगर आप ऐसी गलती करते रहेंगे तो अपच, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं के परमानेंट मरीज बन जाएंगे. इसलिए एक निश्चित समय पर लंच करे और इसक सबसे बेस्ट समय है 1 से 2 के बीच. देर के लंच करने से शरीर की पाचन शक्ति कम होने लगती है जिससे खाना सही से नहीं पचता है और तमाम बीमारियां घेर लेती हैं.
2.तेजी से खाना
अगर आप 5 मिनट में खाना निगलकर वापस काम पर लग जाते हैं तो आपके लिए ये खतरे की घंटी है. तेज गति से खाना खाने से खाना आसानी से पच नहीं पाता है. इससे भी भोजन की पोषण गुणवत्ता मेल नहीं खाती. इसलिए, कई जटिल बीमारियां शरीर में फैल जाती हैं. इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको दोपहर में धीरे-धीरे और स्वस्थ भोजन करना चाहिए.
3.सिर्फ सलाद खाना
दोपहर के समय हमारे शरीर को ऊर्जा की चरम आवश्यकता होती है. तो इस बार आपको ऐसा खाना खाना चाहिए जो आपको तुरंत एनर्जी दे. हालांकि, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कुछ लोग दोपहर के भोजन के लिए केवल सलाद पर निर्भर रहते हैं. इस दौरान वे कोई भी कार्ब या प्रोटीन वाला खाना नहीं खाते हैं. लेकिन ये सही नहीं, सलाद खाने के करीब आधे घंटे पहले खाएं और उसके बाद बैलेंस डाइट लेना भी जरूरी है.
4.फास्ट फूड
लोग बिजी शेड्यूल के कारण ऑफिस में टिफिन नहीं ले जाते हैं. इसके बजाय, विभिन्न फूड डिलीवरी ऐप्स से बिरयानी, रोल, सैंडविच ऑर्डर करके अपना पेट भर लेते हैं और ऐसी हरकतों की वजह से उनके शरीर को नुकसान पहुंचता है. क्योंकि इन फास्ट फूड में अत्यधिक मात्रा में वसा, चीनी और सोडियम होता है जो मधुमेह , रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल सहित कई बीमारियों को निमंत्रण देते हैं . इसलिए अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको दोपहर के समय घर का बना खाना खाना होगा.
5. फलों का रस
अगर आपको रोजाना दोपहर के समय फलों का जूस पीने की आदत है तो आज ही इस आदत को तोड़ दें. क्योंकि बाजार में मिलने वाले फलों के जूस में काफी मात्रा में चीनी होती है और ये आपको फैटी और डायबिटीज रोगी बना सकती है. इसकी जगह आप कोई भी साबुत फल खाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.