Diabetes Diet: डाइट में इस तरह शामिल करें मखाने, ब्लड प्रेशर से शुगर तक रहेगा कंट्रोल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 03, 2023, 10:33 AM IST

सेहतमंद रहने के लिए सही डाइट का होना जरूरी है. ऐसे में आप मखाने को शामिल कर सकते हैं. मखाने वजन घटाने से लेकर डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद हैं.

डीएनए हिंदी: (Makhana Khane Ke Fayde) सही खानपान हमारे स्वास्थ्य को सेहतमंद बनाए रखता है. इसे कई बीमारियों का खतरा भी टल जाता है. यही वजह है कि डाइटिशियन सही और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों के डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. इन्हीं पोषक तत्वों में मखाने भी शामिल है. पोषक तत्वों से भरपूर मखाने पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की सेहत के लिए बेहतरीन है. मखाने में फाइबर से लेकर प प्रोटीन भरपूर मात्रा में मिलता है. इसमें अच्छी खासी मात्रा फैट और कैल्शियम पाया जाता है. यही वजह है कि सेहत के लिए किसी रामबाण दवा से कम नहीं है. आइए जानते हैं महिलाओं की सेहत के लिए कैसे मखाने फायदेमंद हैं. 

मखाने के फायदे 

बढ़ते वजन को करते हैं कंट्रोल

खराब लाइफस्टाल और खानपान के बीच बेहतर सेहत सही को बनाएं रखना बड़ा मुश्किल है. इस जीवनशैली की वजह से सबसे बड़ी समस्या मोटापे की है. महिलाएं तमाम जतन के बाद भी मोटापे को कम नहीं कर पाती. ऐसी स्थिति में मखानों का सेवन बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसमें फाइबर, हाई प्रोटीन और ग्लूटन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका नियमित सेवन करने से यह वजन बढ़ने से रोकता है. स्नैक्स की जगह पर मखाने को डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह बाॅडी को टाॅक्सिंस निकालने में मदद करता है.

ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए मखाने अच्छे स्नैक्स हो सकते हैं. इनमें सैचुरेटेड फैट बहुत कम होता है. साथ ही गुड फैट ज्यादा होते हैं. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ ही वजन भी कम करेगा. यह बहुत ही लाभदायक स्नैक्स में से एक है. डायबिटीज मरीज इसे बिना किसी चिंता और डर के खा सकते हैं. यह ब्लड शुगर को सही रखता है. 

Cholesterol Reduce Foods: कोलेस्ट्राॅल को कंट्रोल कर देता है इन बीजों से बना परांठा, कम हो जाता है हार्ट अटैक का खतरा

हाई ब्लड प्रेशर के लिए भी लाभदायक

जो लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं. उनके लिए मखाना बहुत ही लाभदायक होता है. मखाने में पौटेशियम बहुत ही अच्छी मात्रा में पाया जाता है. साथ ही सोडियम की मात्रा कम होती है. यह हाई ब्लड प्रेशर को कम कर कंट्रोल में रखता है. यह महिला और पुरुष दोनों के लिए बेहतर है. 

Shahtoot Benefits: डायबिटीज से लेकर ब्लड सर्कुलेशन तक सही रखता है ये छोटा सा फल, बेहतरीन स्वाद के साथ फटकने नहीं देता बीमारियां

कब्ज की समस्या को करता है दूर 

कब्ज होने पर सबसे ज्यादा परेशानी को पेट और आंतों को होती है. हर दिन होेने वाली इस समस्या से हर कोई छुटकारा पाना चाहता है. ऐसी स्थिति में डाइट में मखाने शामिल करना फायदा दे सकता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को साफ करने में मदद करता है. यह कब्ज से छुटकारा दिलाता है. 

Juice For Uric Acid:हड्डियों में गैप बना रहे यूरिक एसिड को कंट्रोल कर देता है 2 सब्जियों का जूस, किडनी की पथरी भी आ जाएगी बाहर

एंटीएजिंग गुणों से भरपूर है मखाने

मखानों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. यह इन्हें अच्छा एंटी एजिंग फूड बनाते हैं. मखानों का नियमित सेवन शरीर को अंदर से स्ट्राॅग करने के साथ ही बाहरी त्वचा को भी निखारते हैं. इसे सलाद से लेकर मखानों की खीर बनाकर खाया जा सकता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.