डीएनए हिंदी: Health News- पेट दर्द से लेकर जोड़ों के दर्द तक की पेन किलर दवाइयां लोग तुरंत आराम लेने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दे देते हैं. लेकिन दर्द की दवा खाने वाले लोगों के लिए आज हम जो खबर लेकर आए हैं, वो थोड़ा डराने वाली है. भारत में दवाई की गुणवत्ता जांचने वाली संस्था Indian Pharmacopoeia Commission ने पेन किलर यानी दर्द निवारक दवाओं को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट में अस्पतालों के साथ-साथ आम लोगों को भी सावधान किया गया है कि पेन किलर में मौजूद Mefanamic Acid के बेहद खतरनाक साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इन दवाइयों को खाने वाले प्रति 5 से 10,000 लोगों में से किसी एक के लिए यह साइड इफेक्ट बेहद गंभीर हो सकते हैं. मतलब ये है कि जिस भी पेन किलर दवा में Mefanamic Acid सॉल्ट होता है, वो आपके लिए खतरनाक है.
Dress Syndrome का सामना करना पड़ सकता है लोगों को
IPC ने हाल की में पब्लिक नोटिस के जरिये लोगों को सावधान किया है कि पेन किलर दवाई की वजह से Drug Rash with Eosinophilia and Systemic Symptoms (DRESS) syndrome होने का खतरा है. इस कंडीशन में मरीज को बुखार आ सकता है. उसकी त्वचा पर निशान पड़ सकते हैं या फिर शरीर में कहीं सूजन भी आ सकती है. इसके अलावा कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. लंबे समय तक ऐसी दवाओं के इस्तेमाल से किडनी खराब होने का भी खतरा रहता है. यदि आप ऐसे किसी साइड इफेक्ट का सामना कर रहे हैं तो www.ipc.gov.in या Android mobile app ADR PvPI या 1800-180-3024 हेल्पलाइन पर बता सकते हैं.
क्यों जारी करना पड़ा है ये अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े IPC को ये हेल्थ अलर्ट इसलिए भी जारी करना पड़ा है, क्योंकि mefanamic Acid के साथ Dicyclomine के कांबिनेशन में बिकने वाली एक बेहद पॉपुलर दवा असल में प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है यानी यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल स्टोर से नहीं ली जा सकती है. इसके उलट असलियत में यह दवा केमिस्ट के जरिए जमकर खरीदी या बेची जा रही है.
किडनी पर हो सकता है बेहद बुरा असर
मेफानेमिक एसिड से बनने वाली किसी भी पेन किलर दवा के कारण किडनी यानी गुर्दे पर खतरनाक असर हो सकता है. दरअसल इन दवाओं के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर किडनी प्रभावित होती है, क्योंकि आमतौर पर पेन किलर्स खून के प्रवाह को काम करती हैं. इसके चलते किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है. इसके अलावा पेनकिलर के ज्यादा इस्तेमाल से पेट में मौजूद तरलता भी कम होती है, जिससे अल्सर बने यानी पेट में घाव होने या फिर एसिडिटी की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए पेनकिलर्स कम से कम लेने की सलाह दी जाती है. मेफिनेमिक एसिड सॉल्ट से बनने वाली एक बेहद पॉपुलर पेनकिलर एक बड़ी फार्मा कंपनी बनाती है, जिसे महिलाएं खासतौर पर पीरियड्स के दौरान होने वाले पेन को कम करने के लिए काफी खाती हैं. इसके अलावा जोड़ों के दर्द को कम करने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल बहुत किया जाता है.
बिना Mefanamic Acid सॉल्ट वाली पेन किलर ही खरीदें
यदि आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि पेन किलर लेना दर्द के समय मजबूरी है और इससे बचाव कैसे करें तो यह ध्यान रखिए. अगर आप दर्द को भगाने के लिए पेन किलर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो सबसे पहले ये चेक कर लें कि उसमें Mefanamic acid सॉल्ट तो नहीं है. अगर है तो सावधान रहें. यदि कोई पेन किलर आप पर Side Effect दिखा रहा है तो उस दवा को तुरंत बंद कर दें.
INPUT- पूजा मक्कड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.