Millets Benefits: देश में हैं 300 प्रकार के मिलेट्स, इनसे बना नाश्ता खाने से कोलेस्ट्रॉल और वजन होगा कम

सुमन अग्रवाल | Updated:Sep 30, 2022, 12:47 PM IST

Millets से डायबिटीज, बीपी, वजन कंट्रोल में रहता है, जानिए कैसे आटे और चावल के बदले आप ये खा सकते हैं, कितने प्रकार के होते हैं मिलेट्स

डीएनए हिंदी: Millets Control Sugar Level- सुबह का नाश्ता पूरे दिन में सबसे अहम मील है, ऐसे में आप जो भी खाएं ध्यान रखें कि वो खाना हेल्दी हो, जिससे आपके दिन की शुरुआत होती है, जो लोग डायबिटीक हैं (Diabetic, Obesity, Cholesterol) या मोटापा, कोलेस्ट्रॉल या बीपी की शिकायत वाले हैं उन्हें तो खाने में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप सुबह की शुरुआत Millets से करते हैं तो कई बीमारियां से बच सकते हैं. 
 
मिलेट्स अलग अलग प्रकार के अनाज को कहते हैं, जैसे रागी, बाजरा, ज्वार, चना, मूंग और मक्का, ये अहम हैं लेकिन इसके अलावा कुट्टू, सामक, सिंघाड़े का आटा भी मिलेट्स में आते हैं. हालिया एक स्टडी बताती है कि जिन्हें डायबिटीज, दिल की बीमारी या पाचन से जुड़ी कोई समस्या है, वे अगर नाश्ते में आटे की रोटी के बदले इस तरह के अनाज खाते हैं तो उनका शुगर कंट्रोल (Sugar Level Control) में रहता है और वजन भी कम होता है. आईए जानते हैं कैसे और क्यों मिलेट्स को इतना लाभकारी बताया गया है 

यह भी पढ़ें- डायबिटीज में क्या खाएं और क्या नहीं, ये है डाइट चार्ट

Millets में ग्लुटन कम होता है, मिलेट्स के फायदे

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

millets health benefits millets ke fayde millets control sugar level millets weight loss