Millets Health Benefits: बढ़ते कोलेस्ट्रॉल और दिल के लिए रामबाण हैं ये फूड्स, जाने खाने के फायदे

नितिन शर्मा | Updated:Feb 14, 2023, 05:53 PM IST

बाजरा एक या दो नहीं ​बल्कि दर्जन भर पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसका नियमित सेवन टाइप टू डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है. 

डीएनए हिंदी: सेहत के लिए मोटा अनाज बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें तत्वों का खजाना है, जिसे खाने पर कई गंभीर से गंभीर बीमारियों का खतरा टल जाता है. वहीं अब ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ बाजरे की रोटी बना सकते हैं. आप इसकी खिचड़ी, टिक्की समेत दूसरी चीजें बनाकर स्वाद के साथ प्रोटीन ले सकते हैं 

बाजरे में मिलते हैं ये पोषक तत्व 

बाजरे में कॉपर, फॉस्फोरस, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीज, फाइबर और मैग्नीशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं. इसमें ग्लूटन नहीं होता है. यही वजह है कि यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मिलने वाले पोषक तत्व हार्ट, पेट और किडनी की समस्याओं को दूर रखते हैं. आइए जानते हैं किन बीमारियों के खतरों को टालता है बाजरा 

Food for Diabetes: डाय​बिटीज के पेशेंट्स को नाश्ते में शामिल करनी चाहिए ये 4 चीज, कंट्रोल रहेगा Blood Sugar

बाजरा दिल की बीमारियों को रखता है दूर 

बाजरे को डाइट में शामिल करने से यह दिल के बेहद फायदेमंद होता है. इसे मिलने वाला मैग्नीशियम ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. इसके साथ ही इसमें मिलने वाले विटामिन बी 3 कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखते हैं. 

भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, Anxiety और Depression के हो सकते हैं शिकार

पाचन तंत्र को करता है ठीक

बाजरे में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन और ग्लूटन होता है. यह आपका पाचन तंत्र सही करता है. इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इसके चलते यह आपके पेट की बीमारियों को दूर करता है. 

Yoga For Pcod: PCOD की समस्या से हैं परेशान तो जरूर ट्राय करें विपरीत शलभासन, फायदे जानकर आप भी कर देंगी शुरू

मूड को रखता है फ्रेश

बाजरे में मिलने वाले एंटी ऑक्सीडेंट्स और एमिनो एसिड मूड को फ्रेश रखने में काफी सहायक होते हैं. यह तनाव से छुटकारा दिलाते हैं. इसी के चलते डिप्रेशन, तनाव, अल्जाइमर और एंग्जाइटी जैसी बीमारियों का खतरा टल जाता है. वहीं एक स्टडी की मानें तो बाजार टाइप 2 डायबिटीज के खतरे को भी कम करता है. डायबिटीज पेशेंट्स के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद होता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bajra khane ke fayde millets health benefits Heart Health