केरल में मिला Mpox के खतरनाक वेरिएट का पहला मरीज, जान लें मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय

Aman Maheshwari | Updated:Sep 24, 2024, 08:37 AM IST

Mpox Prevention Tips

Monkeypox Virus: एमपॉक्स वायरस का खतरनाक वेरिएंट भारत पहुंच चुका है. केरल में इसके मरीज की पुष्टि की गई है. इससे बचाव के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.

Mpox Prevention Tips: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स वायरस को लेकर पहली बार 2022 में 'अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित किया था. अब मंकीपॉक्स वायरस दुनियाभर के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी अब तक इसके 30 मामले सामने आए हैं. अब केरल में इसके खतरनाक वेरिंएट ‘क्लेड 1बी स्ट्रेन’ की पुष्टि हुई है.

केरल के मल्लपुरम में 38 साल के व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि हुई है, वह व्यक्ति हाल में संयुक्त अरब अमीरात से लौटा था. मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए आपको सतर्क होने की जरूरत है. चलिए आपको मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण, पहचान, बचाव के उपाय और मरीज की निगरानी के तरीके के बारे में बताते हैं.


World Heart Day 2024: कितना हेल्दी है आपका दिल? इन आसान टेस्ट से घर पर ही चल जाएगा पता


मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण

मंकीपॉक्स में मरीज में कई सारे लक्षण नजर आते हैं. मरीज को सुस्ती, जोड़ों में दर्द, दाने और छाले जैसे दाने नजर आते हैं. मरीज के चेहरे, हाथ, पैर और पूरे शरीर पर दाने होते हैं. स्किन पर रैशेज और खुजली की समस्या भी हो सकती है.

मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय

- यह वायरस जानवरों से तेजी से फैलता है. जानवरों के संपर्क में आने से बचें.
- संक्रमित व्यक्ति के नजदीक न जाएं. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर यह फैल सकता है.
- अपने बर्तन, कपड़े, बिस्तर आदि किसी के साथ भी शेयर न करें. साबुन और सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें.
- घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर पहनें. मंकीपॉक्स का टीका लगाकर आप इससे बचे रह सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Mpox Prevention Tips Mpox Protection mpox virus monkeypox Health News