Monsoon Diseases: बरसात में लिवर का रखें खास खयाल, हो सकती हैं ये दो बीमारियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2022, 04:17 PM IST

Monsoon में कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती हैं लेकिन लिवर से जुड़ी बीमारियां ज्यादा होती हैं. पानी और सड़क के खानों में हाइजीन नहीं होता, ऐसे में 'हेपाटाइटिस ए' और 'ई' होने के चांस ज़्यादा चांस होते हैं. जानते हैं कैसे लिवर का रख सकते हैं ख्याल

डीएनए हिंदी: बारिश का मौसम (Monsoon Season) सभी को अच्छा लगता है लेकिन यह मौसम अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है. बारिश में पकोड़े खााना, तली हुईं चीजें खाना ये कहां तक ठीक है यह तो कहना मुश्किल है. अगर आपने इस मौसम में स्ट्रीट फूड खाया तो वो और ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है. इस मौसम में कहीं का भी खाना और पानी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. बाहर के खाने में हाइजीन का ख्याल नहीं रखा जाता है.

वैसे बरसात के मौसम में लिवर (Liver Problem) की समस्या बहुत होती है क्योंकि हम कहीं का भी कुछ भी खा लेते हैं और पेट में इंफेक्शन हो जाता है. इस दौरान हेपाटाइटिस ए और ई (Hepatitis A and Hepatitis E Virus) के वायरस का आक्रमण ज्यादा होता है. इसलिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. 

यह भी पढ़ें- मॉनसून में जांघों के बीच में हो सकती है ये दिक्कतें, जानें कैसे इससे बचें

ऐसी हो सकती है लिवर की समस्या (Causes of Liver Infection in Hindi)  

कैसे रखें लिवर का ख्याल ? (How to take precaution in Hindi)

यह भी पढ़ें- बारिश में लहसुन खाने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप
 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

liver problem causes of liver infection liver disease in monsoon monsoon disease