मच्छरों के काटने से हो सकता है Triple E वायरस, अमेरिका में ले चुका है एक व्यक्ति की जान

Written By Aman Maheshwari | Updated: Sep 02, 2024, 06:56 AM IST

Eastern Equine Encephalitis Virus

Mosquito Diseases: अमेरिका में ट्रिपल ई फैल रहा है जो मच्छरों के काटने से होता है. इसके मामले बहुत ही दुर्लभ हैं लेकिन यह जानलेवा साबित हो सकता है.

EEE Virus: अमेरिका में मच्छरों के काटने से फैलने वाला दुर्लभ वायरस सामने आया है. जिसका नाम ट्रिपल ई वायरस है. इसका पूरा नाम ईस्टर्न इक्वाइन इंसेफेलाइटिस वायरस है. पिछले दिनों इस वायरस के कारण न्यू हैंपशायर में एक मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में साल 2024 में इस वायरस के कुल 5 मामले सामने आए हैं. यह वायरस बहुत ही रेयर है लेकिन जानलेवा साबित हो सकता है. वहां के प्रशासन ने न्यू हैंपशायर, मैसाच्युसेट्स और इनके आसपास के राज्यों को अलर्ट पर रखा है.

क्या है ट्रिपल ई वायरस?
ट्रिपल ई वायरस एक दुर्लभ बीमारी है इसके बहुत ही कम मामले सामने आए हैं. यह कोई नई बीमारी नहीं है इस वायरस की खोज साल 1938 में हो गई थी. तब से अब तक इस वायरस से 118 लोग संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की जान गई है. यह वायरस नर्वस सिस्टम और दिमाग पर हमला करता है. इसके कारण दिमाग में सूजन आ जाती है.


रसोई में रखे मसालों से दूर होगी Bad Cholesterol की समस्या, जानें लें कैसे करें इस्तेमाल


 

कैसे फैलता है ये वायरस?
कीचड़ और जंगलों में रहने वाले और प्रवास करने वाले पक्षियों में यह वायरस पाया जाता है ट्रिपल ई वायरस इन्हीं के कारण फैलता है. मच्छर इन पक्षियों को काटने के बाद खून के साथ वायरस ले लेते हैं और फिर इंसानों को काट उनके अंदर इंजेक्ट कर देते हैं. यह वायरस उत्तरी अमेरिका और कैरिबियन में मिला था. अमेरिका में यह वायरस पूर्वी खाड़ी तटीय क्षेत्रों में मिला था. चलिए इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानते हैं.

ट्रिपल ई वायरस के लक्षण
मच्छरों के काटने के कारण ट्रिपल ई वायरस हो सकता है. ट्रिपल ई वायरस के मरीज को कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है. इस वायरस में बुखार, सिरदर्द, उल्टी, डायरिया, थकान, नींद की कमी आदि लक्षण दिखते हैं. इसके कारण दिमाग में सूजन आ जाती है और दर्द होता है.

ट्रिपल ई वायरस से बचाव के तरीके
- यह वायरस मच्छरों के काटने से फैलता है तो खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं.
- मच्छरदानी की इस्तेमाल करें इससे आप मच्छरों से बचे रहेंगे.
- फुल स्लीव्स के कपड़े पहन सकते हैं और क्रीम या स्प्रे की मदद से मच्छरों से बचे रह सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.