MPox in India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, तेजी से बढ़ रहा खतरा, हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक दिन पहले ही दी थी चेतावनी

कुलदीप पंवार | Updated:Sep 27, 2024, 04:36 PM IST

MPOX (Representational Photo)

MPox in India: केरल के एर्नाकुलम में शुक्रवार को एक मरीज की रिपोर्ट मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

MPox in India: देश में मंकीपॉक्स का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मंकीपॉक्स के बेहद तेजी से फैलने वाले और जानलेवा स्ट्रेन की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद केरल में एक और व्यक्ति के इस महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. केरल के एर्नाकुलम में शुक्रवार को हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केरल स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पीड़ित का इलाज चल रहा है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही मंकीपॉक्स के महामारी बनने की चेतावनी जारी कर चुका है. साथ ही सभी राज्यों को इस पर नजर रखने और बचाव के उपाय करने की एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. 


यह भी पढ़ें- Mpox के खतरनाक वेरिएंट की भारत में एंट्री, केरल में मिला पहला केस, WHO ने घोषित थी की इमरजेंसी 


एर्नाकुलम वाले केस में स्ट्रेन की पहचान नहीं

केरल स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के हवाले से इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि होने का दावा किया है. हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी तक उस व्यक्ति के सैंपल में मिले मंकीपॉक्स के स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हो सकी है. इससे पहले 18 सितंबर को भी केरल के मल्लपुरम निवासी एक व्यक्ति के मंकीपॉक्स से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह व्यक्ति यूएई के दुबई से लौटा था. वापस लौटने पर उसका टेस्ट किया गया था, जिसमें मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.


यह भी पढ़ें-  


मल्लपुरम में मिला था खतरनाक स्ट्रेन

मल्लपुरम में दुबई से लौटे व्यक्ति के सैंपल में MPox Clad 1b स्ट्रेन पाया गया था, जिसे बेहद ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला और जानलेवा स्ट्रेन घोषित किया जा चुका है. इससे पहले दिल्ली में भी एक व्यक्ति को MPox से संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसके सैंपल में Clad 2 स्ट्रेन मिला था, जो कम घातक और कम संक्रमण फैलाने वाला है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने भी MPox Clad 1b वेरिएंट को ही बेहद घातक बताते हुए ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की है. WHO का मानना है कि यही वेरिएंट MPox को Corona Virus जैसा घातक बना सकता है.


यह भी पढ़ें- किसी को हो रहे Genital पर घाव, किसी को पैदा हो रहे मृत बच्चे, कांगो के Mining town में Mpox के नए स्ट्रेन से दहशत 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल जारी की थी एडवाइजरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी देश में MPox महामारी फैलने का अंदेशा जताया है. मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी में MPox की महामारी फैलने की चेतावनी दी गई थी. चेतावनी में कहा गया था कि व्यस्क लोगों में MPox Clad 1 का संक्रमण भी Clad 2 जैसा ही हो सकता है, लेकिन इसका असर ज्यादा घातक साबित हो रहा है. इस एडवाइजरी में MPox के संदिग्ध मामले मिलने पर उन्हें अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रखने और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ज्यादा कठोर उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें- Mpox In India: भारत में एमपॉक्स के पहले केस की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- यह एक अलग मामला 


कैसे होता है MPox संक्रमण और क्या हैं इसके लक्षण?

पहले मंकीपॉक्स नाम से पहचाना जाने वाला एमपॉक्स वायरल इंफेक्शन है. यह संक्रमण चेचक (Cheapox) फैलाने वाली ऑर्थोपॉक्सवायरस जीनस प्रजाति के ही मंकी पॉक्स वायरस (MPXV) के कारण होता है, जिसकी पहचान 1958 में की गई थी. उस समय बंदरों में इस महामारी के फैलने से इसे मंकी पॉक्स कहा गया था. एमपॉक्स भी आम संक्रमण की तरह संक्रमित व्यक्ति या जानवर के साथ संपर्क में आने से फैलता है. ऐसे लोगों द्वारा छुए खाने-पीने के सामान से भी यह संक्रमण फैल सकता है. इसलिए एक्सपर्ट्स ने पार्लर जैसे पब्लिस प्लेसेज पर कॉमन चीजों के यूज से बचने की सलाह दी है. इसके निम्न लक्षण माने गए हैं-


यह भी पढ़ें- Mpox के टीके के इस्तेमाल की WHO ने दी मंजूरी, इस देश में सबसे पहले होगा Vaccination 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Health News Mpox In India Mpox Prevention Tips Mpox Protection mpox virus monkeypox