Nerves Weakness: क्यों कमजोर होने लगती हैं शरीर की नसें, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 07, 2023, 09:37 AM IST

क्यों कमजोर होने लगती हैं शरीर की नसें, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

Nerves Weakness Symptoms: नसों पर ही हमारे शरीर का पूरा सर्कुलेशन सिस्टम टिका हुआ है, ऐसे में शरीर की नसों को मजबूत और हेल्दी बनाए रखना बहुत ही जरूरी है...

डीएनए हिंदी:  शरीर में नसों के जरिए ही सभी अंगों में ब्लड और ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर तरीके से होता है. ऐसे में अगर शेयर की नसें कमजोर हो जाएं तो इसकी वजह (Nerves Weakness) से कई तरह की गंभीर समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए भूलकर भी नसों की कमजोरी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. बता दें कि नसों पर ही हमारे शरीर का पूरा सर्कुलेशन (Nerve Problem) सिस्टम टिका हुआ है, इसलिए शरीर की नसों को (Nerves Weakness Symptoms) मजबूत और हेल्दी बनाए रखना बहुत ही जरूरी है. नसों के जरिए ही पूरे शरीर में हर कोशिका तक खून और ऑक्सीजन की सप्लाई होती है और खून के माध्यम से अंग-अंग तक पोषक तत्वों पहुंचते हैं. लेकिन आजकल की खराब (Naso Ki Kamjori) लाइफस्टाइल, गड़बड़ खानपान का बुरा असर शरीर की नसों पर भी पड़ रहा है, आइए जानते हैं इसके बारे में... 

 क्या है नसों की कमजोरी
 
बता दें कि नसों की कमजोरी सामूहिक रूप से अलग-अलग नर्व डिसऑर्डर को डिफाइंड करते हैं. कुछ लोगों में शरीर के कुछ हिस्सों में नसों की कमजोरी परमानेंट या टेंपरेरी हो सकती है और नसों की कमजोरी के कारण दिमाग, रीढ़ की हड्डी, अलग-अलग नसों और मांसपेशियों के बीच संबंध डैमेज कर सकता है. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति में नसों की कमजोरी की परेशानी अचानक या धीरे-धीरे पैदा हो सकती है. इतना ही नहीं नसों की कमजोरी शरीर के किसी भी हिस्सों को प्रभावित कर सकती है. 

बढ़ते वजन से हैं परेशान तो रोज पिएं इस सब्जि का जूस, मोम की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी

क्या है नसों की कमजोरी का कारण 

क्या हैं नसों की कमजोरी के संकेत और लक्षण

डायबिटीज मरीज डाइट में शामिल करें ये 5 मोटे अनाज, कंट्रोल में रहेगा शुगर

नसों की मजबूती के लिए खाएं ये चीजें 

अगर आपकी नसें कमजोर हो रही हैं तो अपनी डाइट में ताजी सब्जियां, सब्जियों का सूप, मलाई, पनीर, देसी घी आदि शामिल करें. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स में बादाम, अखरोट का सेवन बढ़ा दें. इसके अलावा ध्यान रहे कि जो भी खाने-पीने की चीजें खाएं वो घर की बनी हों. साथ ही बासी खाना, जंक फूड, ज्यादा चाय-कॉफी, शराब, मैदा और मैदा से बनी चीजें न खाएं. 

बचाव के लिए करें ये उपाय

इसके लिए रोजाना शरीर पर तिल या सरसों के तेल की मालिश करें. इसके अलावा आप पंचकर्म थेरेपी भी अपना सकते हैं. इससे भी नसों की कमजोरी दूर होगी. बता दें कि अश्वगंधा, शंखपुष्पी, ब्राह्मी का सेवन करने से भी नसों की कमजोरी दूर होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Nerves Weakness Nerves Weakness Symptoms Nerves Weakness Remedy Weakness Of Nerves Causes Weak Nerves Weak Nerves Diet Weak Nerves Treatment