Covid Symptoms : बदल गए हैं कोरोना के लक्षण, बदन पर नज़र आएं चकत्ते तो हो जाएंं सावधान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 16, 2022, 02:53 PM IST

Skin Rash as Covid Symptoms : कोविड के सबसे आम लक्षणों में चेचक के जैसे चकत्ते और भूख की कमी शामिल हैं. 

डीएनए हिंदी : पिछले दो ढाई सालों में कोविड का पूरा प्रकोप दुनिया भर में छाया है. इस दरमियान  इस वैश्विक महामारी की कई लहरें गुज़री हैं. कोविड के लक्षणों में भी बड़ा बदलाव आया है. इसके क्लासिक सिम्प्टम में स्मेल का जाना, सांस की कमी और बुखार शामिल था पर नए केस के लक्षण बिलकुल अलग हैं. इस वक़्त कोविड के सबसे आम लक्षणों में चेचक के जैसे चकत्ते और भूख की कमी शामिल हैं. 

ऐसे होते हैं Covid Rash 
फफोले और दाने के जैसे नज़र आने वाले कोविड रैश बेहद खुजली भरा हुआ होता है. यह अमूमन धूप में निकलने के बाद चेहरे पर लाल धब्बे के रूप में नज़र आता है. ऊपरी तौर पर देखने पर यह हीट रैश या फिर चेचक के चकत्ते जैसा दिखता है. कई बार यह पानीदार भी हो सकता है और कई बार ये चकते काफी ठोस भी नज़र आ सकते हैं. 


Hive जैसे रैश 
हाइव जैसे रैश अचानक ही स्किन पर आते हैं पर तुरंत चले जाते हैं. यह चेहरे सहित शरीर के किसी भी हिस्से में नज़र आ सकता है. यह बहुत ही ज़्यादा खुजली भरा हुआ होता है और अक्सर हथेलियों, एड़ी में नज़र आता है. कई बार इसकी वजह होठों और आइलिड में सूजन आ सकता है. इस वक़्त लगभग हर दसवें कोविड पेशेंट में ऐसे लक्षण नज़र आ रहे हैं. 

Pizza Causes Cancer: पिज्जा के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, इस कैंसर का बढ़ सकता है खतरा


भूख न लगना 
कोविड के इस वक़्त के लक्षणों में भूख न लगना भी शामिल है. पहले इसके लक्षणों में हेडेक, स्मेल लॉस, डायरिया काफ़ी हद तक देखा गया  था,अब इनकी जगह भूख की कमी काफी रोगियों में नज़र आती है. लगभग तीस प्रतिशत कोविड पेशेंट भूख की कमी की शिकायत कर रहे हैं. 

Slip Disc Problem : क्या है स्लिप डिस्क की समस्या, दर्द के लक्षण और कैसे करें इलाज

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी

covid symptoms Covid Rash Skin rash New Covid Symptoms