डीएनए हिंदी: सरकार ने कैंसर, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर समेत 74 दवाईयों के दामों को निधार्रित कर दिया गया है. इनमें कैंसन के इंजेक्शन से लेकर डायबिटीज की दवाईयों के दाम लगभग आधे कर दिए गए हैं. दवाओं की कीमत तय करने वाली सरकारी एजेंसी ने 21 फरवरी को हुई 109वीं बैठक के बाद यह फैसला लिया है. इस आदेश में 2013 के समय में दवाओं की कीमत तय की गई है.
कैंसर के इंजेक्शन के दाम हुए आधे
प्राधिकरण ने जिन 74 दवाओं के रिटेल प्राइज तय किए हैं. कैंसर समेत कई दवाओं के दाम लगभग दोगुने कम हो गए हैं. एनपीपीए द्वारा रेटों की सीमा तय करने के बाद अब दवाईयां कंपनियां इन 74 दवाओं की कीमतों को इससे ज्यादा नहीं रख सकेंगी. ऐसे में घातक बीमारियों में से कैंसर के इंजेक्शन की कीमत आधी से भी कम हो जाएगी. वहीं एनपीपीए ने कीमोथेरेपी में यूज होने वाले इंजेक्शन फिलग्रास्टिन की कीमत 1034.51 रुपये फिक्स कर दी है. हालांकि इस इंजेक्शन की कीमत कंपनियों के हिसाब से अलग अलग है. इसमें लुपफिल कंपनी के इंजेक्शन कीमत 2562 रुपये है.
इसी तरह ब्लड प्रेशर के दवाओं की कीमत भी फिक्स कर दी गई है. इसमें एल्मिसार्टन और बिसोप्रोलोल के एक गोली की कीमत 10.92 रुपये तय की गई है, हाल में इस दवा की कीमत 14 रुपये है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.