Plastic Surgery: सर्जरी से पहले सर्जन से पूछें ये सवाल, क्या होते हैं सर्जरी के बाद Side Effects?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 20, 2022, 10:06 AM IST

Plastic Surgery Precaution and side effects: सर्जरी से पहले अपने सर्जन से पूछें ये सवाल, सर्जरी के बाद किन दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना, जानिए

डीएनए हिंदी: आजकल प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) लोगों के लिए आसान बात हो गई है. ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ अस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन्स के आंकड़ों के मुताबिक प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले लोगों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है. सर्जरी कई तरह की होती हैं, इनमें से एक में सिलिकॉन का इस्तेमाल कर ब्रेस्ट-हिप को आकर्षक बनाया जाता है तो दूसरी चेहरे से जुड़ी कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) है.

सर्जरी के बाद जो बदलाव आता है वह किसी के लिए वरदान तो किसी के लिए जोखिम साबित हो जाता है. इसलिए सर्जरी से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें कि क्या यह सर्जरी आपको सूट करेगी, क्या इसके परिणाम बाद में जाकर खराब साबित तो नहीं होंगे. अगर हो भी जाते हैं तो कैसे इसका इलाज हो सकता है. 

कितने प्रकार की होती है सर्जरी (Types of Plastic Surgery)

कई लोग अपने मोटे होंठ की सर्जरी करवाते हैं तो कोई नाक की, कोई अपने ब्रेस्ट की तो कोई हिप की. हर सर्जरी की प्रक्रिया अलग अलग होती है और सभी के रिजल्ट भी अलग होते हैं.प्लास्टिक सर्जरी का मतलब आपके शरीर के किसी भी अंग को शेप देना मतलब अगर आपको वह अंग ठीक नहीं लग रहा है तो आप उसकी कॉस्मेटिक या प्लास्टिक सर्जरी करवा सकते हैं.

इस सर्जरी के दौरान कई तरह की सावधानी बरतनी होती है. ऐसे में पेशेंट के मन में कई तरह के सवाल जरूर आते होंगे. आज हम उन सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे. आप अपने सर्जन से कई सवाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- किडनी को खराब कर सकती हैं ये पांच गलतियां, रहें सावधान

कई सवाल- (Queries from Plastic Surgeon) 

क्या इस सर्जरी के बाद वे किसी दिक्कत का सामना करेंगे या फिर सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा 
क्या इसके कोई साइड इफेक्ट्स होंगे
क्या जहां से वह सर्जरी करवा रहें हैं वह रजिस्टर है या नहीं 
सर्जरी से पहले किन बातों का खयाल रखना है 
सर्जरी में क्या क्या रिस्क फैक्टर शामिल हैं 

इनोप्लास्टी 

नाक की खूबसूरती के लिए की जाने वाली सर्जरी को इनोप्लास्टी कहते हैं. इसमें नाक को शेप दिया जाता है. इसमें राइनोप्लास्टी होती है जिसमें नाक छोटी, लंबी या तीखी की जाती है. इस सर्जरी में 3-4 घंटे लग सकते हैं. अधिक समय लगने पर एक-दो दिन के लिए अस्पताल में रुकना पड़ सकता है. एक्सपर्ट इसे 20 साल की उम्र के बाद ही कराने की सलाह देते हैं. इसमें करीब 1.5 से 2.5 लाख रुपए का खर्च आता है.

सावधानी : धूप से जाने से बचें और कम से कम 4 घंटे आराम करें. सोते समय सिर ऊपर रखें और नाक की जगह मुंह से सांस लें, इसके अलावा बात कम करें और भारी सामान उठाने से बचें. सर्जन की बातों को सावधानी से फॉलो करें।

जोखिम ((Side Effects)

सर्जरी के चार हफ्ते बाद स्थिति नॉर्मल हो जाती है लेकिन कुछ मामलों में नाक में आई सूजन को खत्म होने में ज्यादा समय लग सकता है. सर्जरी के निशान रह सकते हैं और ब्लीडिंग हो सकती है

यह भी पढ़ें- एक उम्र के बाद नहीं पीना चाहिए दूध, जानिए वजह

फेसलिफ्ट 

चेहरे की झुर्रियों को हटाकर खूबसूरत दिखने के लिए फेसलिफ्ट की जाती है. इस सर्जरी का इस्तेमाल चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए किया जाता है. इसके लिए चेहरे की स्किन को स्ट्रेच पर झुर्रियों को हटाया जाता है. इस सर्जरी में 2-3 घंटे लगते हैं. 8-10 साल तक इसका असर रहता है. इस सर्जरी की मदद से आंखों के पास, ठोडी या मुंह के पास लटकी स्किन को टाइट किया जाता है. इस सर्जरी में 2.5 से 3 लाख रुपए लगते हैं

यह भी पढ़ें- इन हर्ब्स से मिल सकती है डायबिटीज में राहत, जानिए 

सावधानी (Precaution) 

सर्जरी के बाद कोई भी काम झुककर न करें. भारी वजन उठाने से बचें क्योंकि इससे चेहरे पर भी खिंचाव आता है. छींकते समय सावधानी बरतें और कुछ दिन तक वर्कआउट न करें

जोखिम (Side Effects)

चेहरे पर सूजन आ सकती है. कुछ मामलों में ब्लीडिंग या इंफेक्शन का खतरा रहता है. दर्द भी हो सकता है।

ब्रेस्ट (Breast Sugery) को शेप देने के लिए यह सर्जरी होती है. इस सर्जरी को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन या बूब जॉब भी कहते हैं. इसमें ब्रेस्ट को टाइट और बड़ा करके सही आकार दिया जाता है. इस सर्जरी को कई तरह किया जाता है. इसमें अलग-अलग तरह के इंप्लांट्स जैसे सिलीकॉन या सैलाइन ब्रेस्ट इंप्लांट्स या फैट का इस्तेमाल होता है. इसमें 2-3 घंटे लगते हैं और करीब 1-2 लाख रुपए तक खर्च आता है
 
सावधानी

दो माह से भारी वजन उठाने के लिए मना किया जाता है.इसके अलावा सर्जरी को सफल बनाने के लिए स्पोर्ट ब्रा पहनने की सलाह दी जाती है. दर्द और संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दवाएं दी जाती हैं. सूजन होने पर डॉक्टरी सलाह लें

जोखिम 

ब्रेस्ट में गांठ का खतरा रहता है, टेस्ट कराकर पता लगा सकती हैं. कुछ मामलों में इस सर्जरी को 2-3 माह में दोबारा कराना पड़ सकता है. ब्रेस्ट में दर्द हो सकता है या इंप्लांट्स के लीक होने का खतरा रहता है।

शरीर की चर्बी घटाने के लिए लिपोसक्शन करवाई जाती है. इसमें  शरीर के जिस हिस्से में ज्यादा फैट है उसे निकाल दिया जाता है और बॉडी को शेप दिया जाता है. इस सर्जरी में भी कुछ घंटे लगते हैं लेकिन कई बार ज्यादा भी समय लग जाता है. इस दौरान आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है जैसे शरीर का मूवमेंट कम हो और इसमें खर्चा थोड़ा ज्यादा होता है. 
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

plastic surgery plastic surgeon cosmetic surgery plastic surgery effects